अब न लगेगी जंगल में आग और न प्यासे रहेगे..जंगली जानवर… रंग लाएगी वन अधिकारी की पहल..

ख़बर शेयर करें

भवाली नैनीताल (GKM News Sulemaan khan ) नैनीताल के भवाली में बरसाती पानी को एकत्रित करके प्यासे वन्यजीवों, पौंधों और ग्राउंड वाटर लेवल हाई करने का प्रयास सफल होता दिख रहा है. इससे वनाग्नि को रोकने में भी मदद मिलेगी. वन विभाग ने शिप्रा नदी के जल संरक्षण को जंगलो में जल कुंड बना रहा हैं.

जंगलो में जल कुंड बनने से वनस्पति वन्य जीवों को इसका लाभ मिलेगा. शिप्रा जल संरक्षण के अंतर्गत श्यामखेत, सेनेटोरियम, निगलाट, नगारी, भवाली, सीलकांजा में जल कुंड बनाएं जा रहे हैं. वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि निगलाट क्षेत्र में सबसे बड़ा ढाई लाख लीटर का जल कुंड बनाया हैं.

ऐसे ही 1 लाख लीटर के 3, पचास हजार के 3, बीस हजार के 10 जल कुंड बनाएं गए है.

क्षेत्र में लगभग छोटे बड़े कुल 250 से अधिक जल कुंड बने हैं. उन्होंने बताया कि जल कुंड से गर्मियों में जमीन में मॉइस्चर बना रहता हैं. जिससे जंगलो में आग लगने का खतरा नही होता. जल कुंड से जीव जंतु पशु पक्षियों को पानी मिलेगा.

साथ ही वनस्पतियों को भी इसका भरपूर लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि आगामी महीनों में और भव्य रूप में जल कुंड बनाएं जाएंगे। क्षेत्र में लगातार कार्य किया जा रहा हैं.

बयान :- मुकुल शर्मा, वन क्षेत्र अधिकारी, भवाली।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page