अपने ही पैसे पाने के खातिर महिला ने अपने ही जिस्म पर डाला पेट्रोल, अपना ही सर फोड़ कर हुई लहूलहान।

ख़बर शेयर करें

ऊधमसिंहनगर (GKM news)के रुद्रपुर में डेढ़ लाख रुपए हड़पने से भड़की शिवनगर निवासी महिला ने मुख्य बाजार स्थित दुकान के बाहर पेट्रोल पीकर और शरीर पर छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया। इस बीच लोगों का तांता लगा रहा बाद में घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने महिला को बमुश्किल अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित महिला रानी का आरोप है कि मुख्य बाजार स्थित एक बुटीक की दुकान में उसका पति बृजमोहन कई सालों से काम करता है। दुकान मालिक के कहने पर उसने इंद्रा कालोनी में वो कमेटी का पैसा जमा करता था। कुछ साल पहले उसकी ढेड़ लाख की कमेटी भी पूरी हो गयी थी। इस दौरान दुकान मालिक व उसकी पत्नी द्वारा कमेटी का पैसा उठा लिया गया। जैसे ही यह बात बृजमोहन को पता चली तो उसने अपने मालिक से पैसा मांगा लेकिन वह उसे टहलाता रहा। आज परेशान होकर बृजमोहन की पत्नी रानी मुख्य बाज़ार स्थित दुकान पहुची जहा पर उसने कमेटी के पैसे मांगने चाहे लेकिन जब उसे पैसे नही मिले तो उसके द्वारा दुकान के बाहर अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क ओर पी लिया। बाद में उक्त महिला माचिस ढूढने लगी जब उसके हाथ माचिस नही लगी तो उसने ईट से अपने सर में मरना शुरू कर दिया। इस बीच लोगो द्वारा महिला के साथ से ईंट छीन ली गई। हंगामा होता देख दुकान के बाहर लोगो का जमावड़ा लग गया। तभी किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी। मौके पर पहुची पुलिस ने महिला को बमुश्किल समझा बुझा कर रुद्रपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा पर उसका इलाज चल रहा है। वही कोतवाल कैलाश चन्द्र भट्ट ने बताया कि मामला मुख्यबाज़ार का है जहाँ पर एक महिला द्वारा ढेड़ लाख हड़पने का आरोप बुटीक के दुकानदार पर लगाया है। पैसे ना मिलने के चलते महिला द्वारा अपने ऊपर पेट्रोल डाल कर आत्म हत्या करने का प्रयास किया है। अभी पीड़ित की ओर से कोई भी तहरीर नही आई है। महिला को अस्पताल में भर्ती किया गया है।
बाइट – कैलाश चन्द्र भट्ट, कोतवाल रूद्रपुरबाइट- रानी — पीड़िता

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page