अपने अधिकारों के लिए किसानों ने निकाला जुलूस, दी चैतावनी..मांगे नही हुई पूरी तो होगा बड़ा आन्दोलन

ख़बर शेयर करें

बाज़पुर उधम सिंह नगर (GKM News सुलेमान खान ) भूमि प्रकरण मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा लगातार मिल रहा आश्वासन पुराना होने पर आक्रोशित किसानों और स्थानीय लोगो का गुस्सा आज सड़कों पर उमड़ पड़ा है। जहां भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन और शांति जुलूस निकाला गया और साथ ही राज्यपाल और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा..

बता दें कि बाजपुर के 20 गांवों की लगभग 6000 एकड़ भूमि की खरीद-फरोख्त पर पूर्व जिलाधिकारी नीरज खैरवाल ने रोक लगा दी थी। जिसको लेकर लगातार विभिन्न संगठनों द्वारा किसानों को उनकी जमीन का मालिकाना हक वापस कराए जाने की मांग को लेकर लगातार सरकार से मांग की जा रही थी लेकिन सरकार द्वारा किसानों और स्थानीय लोगों को मात्र आश्वासन ही दिया जा रहा था.

प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा किसानों को मिल रहा आश्वासन पूरा ना होने पर भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में सैकड़ों लोग अनाज मंडी में एकत्र हुए। जहां से आक्रोशित लोगों ने शांति जुलूस निकाला। इस दौरान लोगो ने कोतवाली के सामने ओर तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया। साथ ही किसानों ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा.

इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा ने कहा कि सरकार को आईना दिखाने के लिए यह एक पहला कदम है, आक्रोशित लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार जल्द ही किसानों को उनकी जमीन का मालिकाना हक नहीं देगी तो पूरे प्रदेश के किसान बाजपुर में महापंचायत कर कर सरकार का विरोध करेंगे.

वही बाजपुर एसडीएम एपी वाजपेई ने बताया कि पूरे मामले की वीडियोग्राफी कराई गई है जिसके बाद कोई कमी आने पर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। वही धरना और शांति जुलूस के दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क दिखाई दिया और दंगा नियंत्रण दल भी मौके पर मौजूद रहा। दही बाजपुर व्यापार मंडल ने भारतीय किसान यूनियन द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन का पूर्ण रुप से समर्थन किया इस दौरान व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष ने सभी व्यापारियों से उनके प्रतिष्ठान को बंद करवाया.
बयान : कर्म सिंह पड्डा ……………… प्रदेश अध्यक्ष, भारतीय किसान यूनियन

बयान : जगतार सिंह बाजवा …………. वरिष्ठ कांग्रेस नेता, बाजपुर

बयान : एपी बाजपाई ……………. एसडीएम बाजपुर

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page