अपनी मांगो को लेकर , धरने पर बैठे श्रीराम और हनुमान

ख़बर शेयर करें

उधमसिहं नगर बाज़पुर,केलाखेड़ा ( GKM news अज़हर मलिक रिपोर्ट) आपने संकट मोचन हनुमान का नाम तो सुना ही होगा । लेकिन हम आपको कलयुग के संकट मोचन दिखाने जा रहें है जो कि हनुमान जी ओर श्री राम को धरने पर बैठना पड़ा । कलयुग के हनुमान लंबे समय से हो रही रामलीला मंचन की जगह नही मिलने से नाराज़ होकर धरने पर बैठना पर मजबूर होना पड़ा। जब कलयुग के राम और हनुमान धरने पर बैठे तब देखने बालो का तांता लग गया। – उधम सिंह नगर के बाज़पुर विधानसभा क्षेत्र के क़ेलाखेड़ा में पिछले दिनों से रामलीला भूमि विवाद चल रहा है जिसको लेकर प्रशासन ओर स्थानीय लोगो कब बीच तनाव की स्थति बनी हुई है। जिसको लेकर क़िलाखेड़ा के नगरपंचायत गेट पर कलयुग के हनुमान ओर राम को धरने पर बैठने पर मजबूर होना पड़ा है। धरने पर रामलीला कमेटी क़ेलाखेड़ा के अध्यक्ष कल देर रात्री से भूंख हड़ताल पर बैठ गए जिसको लेकर ये खबर पूरे शहर में आग की तरह फैल गयी और इस धरने को मुस्लिम समाज के लोगो का भी समर्थन मिला है। तो वहीं इसी गांव में रामलीला में श्री हनुमान जी, ओर श्री राम जी का रोल करने बाले युवक भी इस धरने पर बैठ गए। दोनों ने श्री राम और श्री हनुमान के रूप धरण कर धरने पर बैठ गए है। आपको बता दें कि पिछले 50 साल से क़ेलाखेड़ा में रामलीला मंचन किया जा रहा है। लेकिन रामलीला के पास अपनी निजी जगह नहीं होने के कारण किसी ना किसी के प्राइवेट स्थान पर रामलीला करते रहें थे। इस वर्ष कहीं भी जगह का इंतजाम नहीं हुआ और रामलीला मंचन बंद होने की कगार पर आ गया । प्रशासन से कई बार मांग की। सरकारी शुक्रवार बाजार में हमें 10 दिन के लिए रामलीला मंचन की अनुमति प्रदान करने की मांग पर किसी ने ध्यान नहीं दिया । जिसकी वजह से रामलीला भी तय तारीख पर शुरू नहीं हो पाई । आज हर तरफ से परेशान होकर हम रामलीला कमेटी एवं हिंदू समाज के लोग मजबूरन भूंख हड़ताल पर बैठने पर मजबूर होना पड़ा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page