सुबह को बांधे तारीफ के पुल शाम होते ही बनाया अपर सचिव, उधमसिंहनगर के डीएम डॉ नीरज खैरवाल का तबादला।

देहरादून (GKMnwes) उत्तराखंड शासन द्वारा 8 आईएएस और 5 पीसीएस अफसरों के तबादले किए गए देखें कौन कहां गया?


बॉक्स:- आपको बता दे उधमसिंहनगर जिलाधिकारी नीरज खैरवाल से किच्छा विधायक राजेश शुक्ला की नराज़गी भी किसी से छुपी नही है।आपको बता दे गुरूवार (आज) मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ऊधमसिंह नगर जिले की समीक्षा बैठक ली बैठक के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जिलाधिकारी डॉ. नीरज खैरवाल की जमकर तारीफ की। तो वाही दूसरी ओर किच्छा विधायक राजेश शुक्ला की डीएम से नाराजगी बरकरार है और उन्होंने इस बैठक में हिस्सा ही नहीं लिया।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM.News (EDITOR) UTTRAKHAND




नई प्रदेश कार्यकारिणी में ‘उपेक्षा’? भाजपा के भीतर असंतोष..
भवाली में सनसनी : इकलौते बेटे की करंट से मौत,विधायक समेत सैकड़ों लोग धरने पर..
नैनीताल में उबाल_पाप हुआ है नन्ही परी का हत्यारा माफ हुआ है..
नगर पालिका में शामिल फिर भी वंचित,सिरौलीकलां की याचिका पर हाईकोर्ट सख्त
किशनपुर छोई के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से लगाई मालिकाना हक की गुहार, सीएम ने दिए निर्देश