घंटो की भारी बारिश से राजधानी की सड़कें तालाब और नदी में तब्दिल..लोगों के घरों में घुसा 4 फीट पानी..जन-जीवन प्रभावित..


देहरादून ( GKM News ) प्रदेश में हो रही भारी से जन – जीवन अस्त – व्यस्त हो गया है. जिससे लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लगातार भारी बारिश के कारण बारिश का पानी स्थानीय लोगो के घरो में घुस गया. जिससे लोगो को काफी दिक्कत हुई. राजधानी देहरादून का भी यही हाल है. बीते शनिवार रात हुई भारी बारिश से राजधानी की सड़कें तालाब में बदल गई. सड़कों पर सिर्फ पानी ही दिख रहा है.
सड़के नदी और तालाबो में बदल गई . जिससे लोगो को मंजिल तक पहुचने में परेशानियों का सामना करना पड़ा. घंटो तक हुई भारी बारिश से लोग सहम गए. घरों में करीब 4 फीट तक पानी भर गया.
भारी बारिश के बाद राजधानी के घंटाघर के आसपास, रायपुर, राजपुर, आइएसबीटी, पटेल नगर, खुड़बड़ा, लक्खीबाग, टीएचडीसी देहराखास, पामसिटी, बंजारावाला, मोथरोवाला और कारगी चौक के आसपास के कई क्षेत्रों में लोगों के घरों में पानी घुस गया. जिससे लोगों को बड़ी दिक्कत हुई.
उधर टीएचडीसी कॉलोनी के ब्लॉक नम्बर 59 में बारिश का पानी इतना बढ़ गया कि सड़क पर खड़ीं बाइकों के ऊपर से होकर पानी बहने लगा. तो कारें भी आधी पानी में डूब गईं.
लालपुल से कारगी चौक जाने वाली सड़क पर ब्लेसिंग फार्म के पास इतना पानी था कि बाइक सवार बहने से बचे. इसके बाद से ही सड़क पर आवाजाही जोखिमभरी बनी हुई है.

बारिश से घरों पानी घुसने के बाद घरों में रखा समान खराब हो गया. बारिश रूकने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली..बारिश रूकने के बाद लोग साफ-सफाई में लग गई..


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM.News (EDITOR) UTTRAKHAND




महिलाओं-बच्चों को जल्द न्याय : लोकसभा में अजय भट्ट ने उठाया गंभीर मुद्दा
BJP के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बने नितिन नवीन_जानिए कौन हैं ये कद्दावर नेता..
दून में सामूहिक नमाज पर विवाद_ हंगामे पर तनाव,अब जांच शुरू..
नैनीताल जिले को नाबार्ड की बड़ी सौगात, 3 मेगा प्रोजेक्ट को मंजूरी..
सुशासन में उत्कृष्टता : IAS बंशीधर तिवारी को राष्ट्रीय सम्मान