बड़े सेक्सटॉर्शन गैंग का सरगना अरेस्ट,न्यूड वीडियो के ज़रिये ब्लैकमेलिंग…

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

दिल्ली की साइबर सेल की पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मथुरा से एक शख्स को पकड़ा है, जिस पर लोगों के न्यूड वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने का आरोप है. वह लोगों को धोखा देकर उनका न्यूड वीडियो रिकॉर्ड करता. फिर वो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देता. वीडियो डिलीट करने के लिए उनसे पैसे वसूलता. वो कभी खुद को असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (ACP) बताकर पीड़ित के न्यूड वीडियो मिलने की बात करता, तो कभी जेल भेजने का डर दिखाकर मामला रफा-दफा करने के लिए पैसे मांगता।

न्यूड वीडियो पर ब्लैकमेल कर 24 लाख वसूले

दिल्ली की वेस्ट डिस्ट्रिक्ट साइबर पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच तब शुरू की, जब एक शख्स ने इसकी शिकायत दर्ज कराई. पुलिस से शिकायत करने वाले ने बताया कि उसे कोई राम पांडे नाम का आदमी ब्लैकमेल कर रहा है. पुलिस को बताया गया कि राम पांडे के पास शिकायतकर्ता का न्यूड वीडियो है. शिकायतकर्ता के मुताबिक राम पांडे ने फोन कर 8 लाख 82 हजार रुपये भेजने को कहा. ऐसा नहीं करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी।

पुलिस ने बैंक अकाउंट और कॉल रिकॉर्ड से पकड़ा
और भी पुलिस ने जांच शुरू की. आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई गई. शिकायतकर्ता ने जिन बैंक अकाउंट में पैसे जमा किए थे, उनकी पड़ताल की गई।

कॉल डिटेल जांची गई और उसके आधार पर यूपी के मथुरा जिले के कोसी कलां इलाके में रेड मारी गई. एक मुखबिर से पता चला था कि कोसी कलां के तुमौला गांव का रहने वाला महेंद्र इस तरह के फ्रॉड करता है. वह खुद को ACP राम पांडे और यूट्यूबर राहुल शर्मा बताता है।

इसके बाद आरोपी के घर पर छापेमारी हुई. वो अपनी कार में  एक स्वाइप मशीन के साथ निकलने की तैयारी में था. उससे पहले ही टीम उसे गिरफ्तार कर दिल्ली लाई. पुलिस ने आरोपी के पास से एक स्वाइप मशीन, एक पेन ड्राइव, 16 GB का मेमोरी कार्ड और iPhone 12 Pro मोबाइल जब्त किया है।

जांच में पता चला है कि आरोपी खुद को ACP राम पांडे के अलावा दूसरे नामों से भी कॉल कर पीड़ितों को गिरफ्तारी का डर दिखाता था. उनके न्यूड वीडियो को हटाने के लिए यूट्यूबर राहुल शर्मा से बात करने को कहता, फिर खुद ही राहुल शर्मा बनकर बात करता. इस तरह आरोपी ने कई लोगों से जबरन वसूली की।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महेंद्र एक बड़े सेक्सटॉर्शन रैकेट का ‘मास्टरमाइंड’ है. ये गिरोह देशभर में एक्टिव है और कई लोगों को ब्लैकमेल कर जबरन वसूली कर चुका है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page