आख़िर क्यों लालकुआं बनता जा रहा है हादसों का गढ़.. बीती रात फिर गयी एक और जान..कब तक जारी रहेंगे हादसे.. जाने पूरा मामला..

ख़बर शेयर करें

लालकुआं नैनीताल… लालकुआ क्षेत्र में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं इसी बीच कल देर रात बस की चपेट में आकर युवक की दर्दनाक मौत हो गई। बताते चलें कि रानीबाग काठगोदाम से किच्छा निवासी ग्रामीणों को वापस ला रही बस की चपेट में आने से लालकुआं निवासी युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो लोग जख्मी हो गए। बीती रात काठगोदाम रानीबाग से ग्रामीणों लेकर बस संख्या यूके 6 पीए -0691 वापस आ रहे थी..

जैसी ही बस लालकुआं मेन बाजार पहुंची तथा बस की चपेट में बाइक संख्या यूके 04 एल 5134 आ गई। जिससे बाइक के पीछे बैठे हुए पौड़ी गढ़वाल हाल निवासी वार्ड नंबर दो निवासी रविन्द्र ध्यानी उम्र 30 वर्षीय का सर बस के नीचे आ गया। जिससे उसका सर बुरी तरह पिचक गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को 108 की सहायता से हल्द्वानी चिकित्सालय भेजा। जहा चिकित्सकों ने घायल को मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा बाइक में सवार दलीप रावत व हिमांशी को हल्की चोट आई है.

पुलिस ने बाइक व बस को कब्जे में ले लिया , इधर सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर जगदीश चंद्र भी मौके पहुंच गए तथा उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए बताया कि उक्त व्यक्ति उपचार के लिए भेज दिया गया है उन्होंने बताया कि बाइक में 3 लोग सवार थे जो बस को ओवरटेक कर रहे थे जिस कारण या घटना हुई है उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि यातायात नियमों का सख्ताई से पालन कराया जाये तथा लोगों को जागरूक भी करें उन्होंने कहा कि दुर्घटना को रोकने के लिए क्षेत्र के मुख्य मार्गों पर स्पीड ब्रेकर का निर्माण कार्य चल रहा है जो दुर्घटना रोकने में कार्यगार साबित होंगे.

प्रशासन क्यों नही लगा रहा है सांकेतिक बोर्ड.जिससे की रुक सके हादसे..

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page