कौन है ये बेखौफ IPS _डिप्टी CM की धौंस नहीं चली.. सोशल मीडिया पर तहलका मच गया

ख़बर शेयर करें

सोशल मीडिया का जमाना है झन्नाटेदार खबर को आग की तरह फैलते देर नहीं लगती। अक्सर देखा गया है ज्यादातर अधिकारी सत्ताधारी दल के नेताओं या मंत्रियों के तलवे चाटने और जी हजूरी में लगे रहते हैं या जैसा नेता जी ने कहा बस वो ही सही बाकी जनता से कोई मतलब नहीं।

लेकिन यहां बात हो रही है एक बेखौफ आईपीएस अफसर की। मंत्रियों की धौंस के आगे न झुकने वाले अफसर जनता को बहुत पसंद आते हैं. पहले तो ऐसी बातें कम ही सामने आती थीं लेकिन अब है Social Media का दौर. पल भर में वीडियो बन जाता है और ‘जंगल में आग की तरह’ सोशल मीडिया पर फैल भी जाता है. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) से जुड़ा ऐसा ही एक वीडियो तहलका मचाए है. इसमें कथित तौर पर एक महिला IPS अफसर को कोई पुलिसिया एक्शन रोकने के लिए धमकाते हुए अजित पवार किसी ‘कोर्ट की तरह आदेश देते’ सुनाई पड़ते हैं. इस पर अफसर उनसे उलझ जाती हैं. पवार से पर्सनल नंबर पर ‘डायरेक्ट कॉल’ के लिए कहती हैं।

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार का IPS अफसर अंजना कृष्णा को फटकार लगाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद से ही अंजना कृष्णा जबरदस्त चर्चा में आ गई हैं। बताना होगा कि फोन कॉल के दौरान अंजना कृष्णा और अजित पवार के बीच तीखी बहस हुई।

इस वीडियो के सामने आने के बाद अजित पवार तो लोगों के निशाने पर हैं, लेकिन महिला अफसर के ‘हिम्मती पलटवार’ पर सोशल मीडिया ‘लहालोट’ है. उनके बारे में गूगल सर्च होने लगा है कि डिप्टी सीएम से बेखौफ बात करने वाली ये अधिकारी कौन है और कहां से है?

हम बताते हैं…
ये महिला IPS अधिकारी सोलापुर के करमाला की डीएसपी अंजना कृष्णा हैं. अपने क्षेत्र में मुरम खदान की जांच करने के लिए वह सोलापुर के कुर्दु गांव में पहुंची थीं, जब ये घटना उनके साथ हुई. वीडियो के मुताबिक, अजित पवार ने उनको एक्शन तुरंत रोकने का आदेश दिया था, जिस पर उन्होंने कहा कि ‘आप (पवार) एक काम कीजिए. मेरे फोन पर डायरेक्ट कॉल कीजिए.’ वीडियो में वह पवार को अपना नंबर नोट कराते भी दिख रही हैं।

आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, डिप्टी सीएम को ‘सीधा जवाब’ देने की हिम्मत दिखाने वाली अफसर अंजना कृष्णा केरल की रहने वाली हैं और तिरुवनंतपुरम के पूजप्पुरा सेंट मैरीज सेंट्रल स्कूल से पढ़ी हैं. यहीं के HHMSPB NSS कॉलेज फॉर वुमन नीरामंकरा से उन्होंने ग्रेजुएशन किया और इसके बाद यूपीएससी की तैयारी में जुट गईं।

12वीं क्लास के बाद से ही उन्होंने अफसर बनने की दिशा में काम शुरू कर दिया था. मलयालम साहित्य को वैकल्पिक विषय बनाते हुए अंग्रेजी माध्यम में अंजना ने यूपीएससी की परीक्षा दी और साल 2022 में उन्होंने परीक्षा पास कर ली. देश भर में उन्होंने 355वीं रैंक हासिल की थी. सिविल सेवा में उन्हें आईपीएस की जिम्मेदारी मिली और फिलहाल वह महाराष्ट्र के सोलापुर के करमाला में डीएसपी के पद पर सेवाएं दे रही हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, तिरुवनंतपुरम में जन्मी अंजना एक साधारण परिवार से आती हैं. उनके पिता कपड़े का कारोबार करते हैं और मां स्थानीय अदालत में टाइपिस्ट का काम करती हैं. अंजना ने पत्रकारिता में भी हाथ आजमाया है. वह एक प्रमुख मलयालम दैनिक समाचार पत्र में रिपोर्टर के तौर पर इंटर्नशिप भी कर चुकी हैं।

अजित पवार ने जारी किया बयान
मामले के तूल पकड़ने के बाद अजित पवार ने X पर बयान जारी किया है। पवार ने कहा, “सोलापुर में पुलिस अधिकारियों के साथ मेरी बातचीत से संबंधित कुछ वीडियो प्रसारित हो रहे हैं। मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि मेरा उद्देश्य कानून के काम में दखल देना नहीं था बल्कि यह सुनिश्चित करना था कि जमीनी स्तर पर स्थिति शांत रहे और आगे न बिगड़े। मैं अपने पुलिस बल और उसके अधिकारियों, जिनमें महिला अधिकारी भी शामिल हैं, का बहुत सम्मान करता हूं और कानून के शासन को सर्वोपरि मानता हूं।”

संजय राउत ने किया तंज

इस घटना पर तीखी राजनीतिक प्रतिक्रियाएं हुईं। शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने पवार पर चोरों को बचाने का आरोप लगाया और उनके पद पर बने रहने के अधिकार पर सवाल उठाया। राउत ने आरोप लगाया कि वह अपनी पार्टी के चोरों को संरक्षण देने के लिए उन्हें डांट रहे हैं… मंत्रियों को शर्म आनी चाहिए।” उन्होंने आगे कहा कि अवैध मिट्टी खनन से राज्य के खजाने को नुकसान पहुंचता है। एनसीपी ने पवार का बचाव करते हुए कहा कि वीडियो को चुनिंदा तरीके से लीक किया गया था और उनका इरादा पुलिस की कार्रवाई को रोकना नहीं, बल्कि स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ तनाव कम करना था।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *