हनुमान भक्तों ने नैनीताल के माँ नंदा देवी मेले से पहले ये क्या मांग कर दी …?

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के नैनीताल में हनुमान भक्तों ने एक ज्ञापन देकर आगामी माँ नन्दा देवी महोत्सव के दौरान पशु बलि के लिए झटका स्लॉटर हाउस स्थापित करने और मेला परिसर में लगी दुकानों में से सनातन धर्म को भ्रष्ट करने वाले भोज्य पदार्थ की दुकानें नहीं लगने देने की मांग उठाई ।


नैनीताल के कलेक्ट्रेट भवन में आज ए.डी.एम.के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया । हनुमान भक्तों ने एक सितंबर से 7 सितंबर तक चलने वाले माँ नन्दा देवी महोत्सव में श्रद्धालुओं को पशु बलि के दौरान आ रही परेशानियों से अवगत कराते हुए पंजीकृत अथवा गैर पंजीकृत स्लॉटर हाउस मुहैय्या कराने की मांग की है । इस पत्र में मंगलौर के लिए उच्च न्यायालय के हाल के एक आदेश का भी जिक्र किया गया है जिसमे ईद के लिए एक दिन की अस्थाई स्लॉटर हाउस देने के निर्देश दिए गए थे। इसके अलावा भक्तों ने मेला क्षेत्र में ठेके में लगने वाली अस्थाई दुकानों में सनातन धर्म के खिलाफ धर्म विरोधी मांस का भोजन(बिरयानी)आदि पर भी सख्ती से रोक लगाने की मांग की है ।


ए.डी.एम.शिवचरण द्विवेदी को सौंपे ज्ञापन के दौरान अधिवक्ता नितिन कार्की, राजू वर्मा, मनोज जोशी, हर्ष साह, भगवत मेर, अनिल कुमार, विनोद कुमार, विक्रम रावत, चंन्दन जोशी, अनिल जोशी आदि मौजूद थे ।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page