Watch : पल भर में बह गयी कार_कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ऐसी खतरनाक लापरवाही_Video


उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक लगातार हो रही बारिश से नदी और बरसाती नालों का जलस्तर चरम पर है। ऐसे में लापरवाही किस कदर भारी पड़ सकती है। कि जान बचाने के भी लाले पड़ सकते हैं। इसके बावजूद लोग जान बूझकर आपकी जिंदगी से खिलवाड़ करने से बाज नहीं आते।
पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार चेतावनी के बाद भी लोग जान को जोखिम में डालकर बरसाती नाले को पार कर रहे हैं मामला देहरादून के विकासनगर से सामने आया है जहां कटापत्थर क्षेत्र में भारी बारिश के बाद नरो खाले ने रौद्र रूप ले लिया। जलस्तर अचानक इतना बढ़ा कि एक कार चालक लापरवाही में खाले को पार करने की कोशिश में फंस गया।
तेज बारिश के चलते कटापत्थर के पास नरो खाले में अचानक पानी का स्तर बहुत बढ़ गया। इस बीच, एक कार चालक ने लापरवाही दिखाते हुए तेज बहाव को नजरअंदाज कर नाले को पार करने की कोशिश की इस दौरान उसकी कार बह गई लेकिन गनीमत उसकी जान बच गई।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com