सावधान : बड़ी खबर: अब उत्तराखंड आने से पहले इस खास बात का रखना होगा ध्यान..कोरोना को देखते हुए मुख्यमंत्री ने दिये यह निर्देश..

ख़बर शेयर करें

देहरादून….देश में एक बार फिर कोरोना अपने पैर पसार रहा है. देश के कई राज्यों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. महारष्ट्र और पंजाब में तो कोरोना के मामलो में बहुत उछाल देखने को मिल रहे हैं इसके साथ ही महाराष्ट्र के कई शहरों में लॉकडाउन भी लगाया गया है. इसके चलते उत्तराखंड सरकार भी सतर्क हो गई है.. जिसके चलते उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने आज (शुक्रवार) को कोरोना को देखते हुए ऑनलाइन बैठक की. बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के मामलो को रोकने के लिए पूरी कोशिशें की जाएंगी. उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश से बाहर जिन शहरों और राज्यों में कोरोना के मामलो में तेज़ी आ रही है. उन राज्यों को चिह्नित किया जाएगा और वहां से आने वाले लोगों को बिना कोविड-19 रिपोर्ट के प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि केंद्र के नियमों का शत-प्रतिशत पालन करना होगा.इसके साथ ही प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में चेक पोस्ट सेंटर बनाए गए हैं.मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की ओर से पुलिस को भी निर्देश दिए गए हैं कि सीमावर्ती क्षेत्रों में रोक-टोक न करें, बल्कि नियमों का पालन करते हुए लोगों को कुंभ में आने दिया जाए

कुम्भ मेले को देखते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हरिद्वार में कुंभ में आने वाले लोगों को मास्क और सैनिटाइज़र उपलब्ध कराए जाएंगे.नियमों का पालन करते हुए लोगों को कुंभ में आने दिया जाए. कोरोना वायरस को लेकर लोगो में डर का माहौल नही होना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि कोरोना वायरस नियमों का लोगो को पालन करना चाहिए और प्रदेश कोरोना के मामले कम हो गए थे लेकिन एक बार फिर कोरोना पैर पसार रहा है..लोगो नियमो का पालन करें..उचित दूरी बनाये रखे…

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page