वाह रे स्वास्थ्य विभाग : वृद्ध महिलाओं को कोरोना वैक्सीन की जगह लगा दी एंटी रेबीज़..
शामली-केंद्र सरकार ने 45 साल से उपर के लोगों के टीकाकरण आदेश जारी किया था. इसी को देखते हुए शामली में भी तीन वृद्ध महिलाएं कोरोनारोधी टीका लगवाने गईं थी. लेकिन स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही देखिए कि उन तीन वृद्ध महिलाओं को एंटी रेबीज वैक्सीन लगा दी.जिसमे से एक महिला की हालत भी बिगड़ गई. पीड़ितों ने चिकित्सा अधीक्षक से शिकायत कर गलत वैक्सीन लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
शामली के सीएचसी कांधला में गुरुवार को मोहल्ला सरावज्ञान निवासी महिला सरोज, रेलवे मंडी निवासी अनारकली और सत्यवती कोरोनारोधी वैक्सीन लगवाने आईं थी. स्वास्थ्यकर्मियों ने बाहर स्थित मेडिकल स्टोर से 10-10 रुपये वाली सिरिंज मंगवाई.
तीनों को वैक्सीन लगा दी गई और घर चले जाने के लिए कहा. कुछ देर बाद सरोज को चक्कर और घबराहट होने लगी. स्वजन उन्हें लेकर एक निजी चिकित्सक के पास गए. चिकित्सक को ओपीडी की पर्ची दिखाई. उसे देखकर चिकित्सक भी हैरान हो गए और बताया कि एंटी रेबीज वैक्सीन लगाई गई है. बाद में अन्य दोनों वृद्धा को पता चला तो उन्होंने भी पर्ची दिखवाई. उन्हें भी एंटी रेबीज वैक्सीन लगी थी.
खबर फैलने के बाद अधीरकारी ने मामले का संज्ञान लिया. इस मामले पर अधीक्षक डॉ. विजेंद्र का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है की ऐसा होना घोर लापरवाही है. अधिकारियों को इस मामले की जानकारी दे दी गयी है. संबंधित स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. उधर, सीएमओ डॉ. संजय अग्रवाल का कहना है कि मामले की पूरी जांच कराई जाएगी.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]