VVIP मूवमेंट : हल्द्वानी-नैनीताल,, 3-4 नवंबर को इन वाहनों की नो-एंट्री,ड्रोन No-fly zone घोषित..

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी/नैनीताल।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नैनीताल दौरे को लेकर प्रशासन ने दो दिन का विशेष ट्रैफिक प्लान जारी किया है। 3 और 4 नवंबर 2025 को हल्द्वानी से नैनीताल, भीमताल और भवाली मार्गों पर भारी वाहनों का संचालन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही पूरे जनपद को Drone–No Fly Zone घोषित किया गया है। इन दो दिनों में किसी भी व्यक्ति को ड्रोन उड़ाने की अनुमति नहीं होगी।

3 नवंबर 2025 का ट्रैफिक प्लान

समय: सुबह 8:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक

हल्द्वानी से नैनीताल और हल्द्वानी से भीमताल मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी।

हल्द्वानी–काठगोदाम से पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले वाहनों को कालाढूंगी / रामनगर रूट से भेजा जाएगा।

नैनीताल से रामनगर, काशीपुर, बाजपुर जाने वाले वाहनों को कालाढूंगी मार्ग से डायवर्ट किया जाएगा।

नैनीताल से हल्द्वानी लौटने वाले वाहनों को भवाली–भीमताल होते हुए भेजा जाएगा।

भवाली/भीमताल की ओर से हल्द्वानी जाने वाले वाहनों को भीमताल मार्ग से भेजा जाएगा।

4 नवंबर 2025 का ट्रैफिक प्लान

समय: सुबह 8:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक

हल्द्वानी–नैनीताल, नैनीताल–भवाली और हल्द्वानी–भीमताल मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।

अल्मोड़ा, बागेश्वर व पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले वाहनों को क्वारब पुल से रामगढ़–खुटानी–भीमताल रूट पर डायवर्ट किया जाएगा।

रानीखेत से आने वाले वाहनों को खैरना पुल से क्वारब–रामगढ़–भीमताल रूट पर भेजा जाएगा।

पिथौरागढ़ / चम्पावत की दिशा से हल्द्वानी/भवाली आने वाले वाहनों को धारी–खुटानी–भीमताल मार्ग से भेजा जाएगा।

वीवीआईपी के हल्द्वानी भ्रमण के दौरान तिकोनिया पर वाहनों को रोका जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर अल्मोड़ा–बागेश्वर जाने वाले वाहनों को कालाढूंगी / रामनगर से और पिथौरागढ़–चम्पावत जाने वालों को टनकपुर रूट से भेजा जाएगा।

Drone–No Fly Zone घोषित

राष्ट्रपति के भ्रमण के मद्देनजर संपूर्ण जनपद नैनीताल में Drone–No Fly Zone लागू किया गया है।
किसी भी ड्रोन, कैमरा ड्रोन या वीडियो ड्रोन को उड़ाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

एसएसपी मंजूनाथ टी.सी. ने स्पष्ट किया है कि कोई भी ब्लॉगर, वीडियोग्राफर या ड्रोन हैंडलर बिना अनुमति ड्रोन का उपयोग न करें, अन्यथा उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज किया जाएगा।

राष्ट्रपति का नैनीताल दौरा बनेगा यादगार

स्टोरी : शौऐब खान, नैनीताल

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दो दिवसीय नैनीताल प्रवास को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने पूरी ताकत झोंक दी है। सरोवर नगरी में डामरीकरण, रेलिंग और पैरेफिट पेंटिंग समेत सौंदर्यीकरण के कार्य युद्ध स्तर पर जारी हैं।

राष्ट्रपति 3 नवंबर को नैनीताल राजभवन पहुंचेंगी और 4 नवंबर को डीएसबी कॉलेज के ए.एन. सिंह हॉल में कुमाऊं विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी। इस दौरान वे मेधावी विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक भी प्रदान करेंगी।

बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति 4 नवंबर को कैंची धाम में बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन भी करेंगी। दौरे के बाद महामहिम हल्द्वानी स्थित आर्मी हेलीपैड से दिल्ली के लिए रवाना होंगी।

सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट हैं और मीडिया कवरेज पर विशेष नियंत्रण रखा गया है ताकि कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था निर्विघ्न बनी रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *