Video_पंगोट की गहरी खाई में गिरे भुवन को SDRF ने निकाला_लेकिन जान नहीं बच पाई..

उत्तराखण्ड में नैनीताल की पंगोट रोड में गहरी खाई में गिरे व्यक्ति का कठिन रैस्क्यू कर एस.डी.आर.एफ.ने अस्पताल पहुंचाया। भुवन को अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
नैनीताल से किलबरी पंगोट रोड में एक युवक के खाई में गिरने की सूचना के बाद मल्लीताल पुलिस, दमकल विभाग और एस.डी.आर.एफ.टीम मौके के लिए रवाना हो गई। घटनास्थल में स्थानीय युवाओं का भी जमावड़ा लग गया। गहरी खाई में गिरे युवक को निकालने के लिए रैस्क्यू अभियान चलाया गया।
काली अंधेरी रात और घना जंगल होने के कारण खाई में गिरे युवक को तलाशने में कई मुश्किलें आई। शाम लगभग 7:30 बजे आपदा प्रबंधन नैनीताल को सूचना मिलने के बाद रैस्क्यू टीमें घटनास्थल पहुंची और ऑपरेशन शुरू किया गया। एस.डी.आर.एफ.के उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने विषम परिस्थितियों में तत्काल रैस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
स्थानीय युवाओं ने रैस्क्यू में जमकर सहयोग दिया। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद खाई से घायल भुवन कुमार आर्य को स्ट्रैचर में रखकर निकाला। खाई से घायल भुवन को सड़क तक लाया गया जहां से उन्हें सीधे एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए बी.ड़ी.पाण्डे अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने भुवन को मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है नैनीताल निवासी 34 वर्षीय भुवन अपने 6 साथियों के साथ पिकनिक मनाने गए थे।
वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




सनसनी: सड़क किनारे खड़ी यूपी नंबर पिकअप में मिले दो शव..
Video_पंगोट की गहरी खाई में गिरे भुवन को SDRF ने निकाला_लेकिन जान नहीं बच पाई..
सड़कों पर उतरे PWD कर्मचारी_ आखिर क्यों जलाई शासनादेश की होली..
मोर्चरी – कोई भूतिया जगह नहीं, पोस्टमार्टम को लेकर फैली भ्रांतियाँ: सच जानना ज़रूरी
स्कूल बंद करना समाधान नहीं, बाघ के आतंक से मुक्ति के लिए ठोस प्लान चाहिए – पनेरू