वैक्सीन लगाने पहुंची स्वास्थ विभाग टीम पर महिलाओ ने किया हमला, बोलीं नहीं लगवाएंगे वैक्सीन.. कैमरा मैन डरकर भागा..जाने पूरी खबर..
Sivni Madhya Pradesh : देशभर के साथ साथ मध्य प्रदेश में भी बढ़ते कोरोना के मामलों कों देखते हुए पूरे प्रदेश में सख्त पाबंदियाँ लगाई गई हैं. उधर कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रदेश भर में वैक्सीन लगाई जा रही है. राज्य के दूसरे ज़िलों की तरह सिवनी ज़िलें में भी वैक्सीन लगाने का काम जारी है.
लेकिन सिवनी ज़िलें में वैक्सीन का लगवाई जा रही है. इसी बीच सिवनी ज़िलें के एक गांव में हैरान करने वाली खबर सामने आई है जहाँ ज़िलें के गांव में वैक्सीन लगवाने का काम चल रहा था
: इसी बीच स्वाथ्य विभाग की टीम और ग्राम पंचायत की टीम पर गांव की महिलाओ ने हमला कर दिया.बताया जा रहा है कि घटना छपारा विकासखंड के गोरखपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की है. जहाँ स्वास्थ्य विभाग की टीम वैक्सीन लगाने ग्राम पंचायत टीम के साथ पास के भेड़की गांव आई थीं.जैसे ही टीम गांव में पहुंची वैसे ही गांव की लगभग 6 से 7 महिलायें गांव के रास्ते में डंडे लेकर खड़ी हों गई और स्वाथ्य विभाग टीम और पंचायत टीम का रास्ता रोक लिया.
खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि सभी महिलाएं वैक्सीन लगवाने से इंकार कर रही थीं..उधर टीम के साथ आये कैमरा मैन कों भी महिलाओ ने डंडा दिखा कर वहां से भगा दिया. इतना ही नहीं गांव की महिलाओं ने स्वास्थ्य विभाग की टीम का विरोध भी किया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हों रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे महिलाएं डंडे से टीम कों डरा रही हैं जबकि एक व्यक्ति तो डर कर वहां से भाग गया..घटना के वक़्त खुद नोडल अधिकारी भी मौजूद थे.
उधर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि वह गांववालों कों समझाने में नाकाम हों रहें हैं गांव में कोरोना वायरस का डर तो मौजूद है लेकिन ग्रामीणों में वैक्सीन कों लेकर भ्रम भी बना हुआ hai
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]