हाईकोर्ट के निर्देश पर समिति ने किया कोविड सेंटर का निरीक्षण,कोरोना संक्रमितों ने की सफाई न होने की शिकायत..

ख़बर शेयर करें

टिहरीगढ़वाल 27.09.2020 GKM NEWS हाईकोर्ट के निर्देश पर गठित कोविड-19 की जिला स्तरीय निगरानी समिति ने कोविड केयर सेंटर कोटी कालोनी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जायज़ा लिया.

निरीक्षण के दौरान कोविड सेंटर में भर्ती लोगों ने नियमित सफाई न होने की शिकायत की. जिस पर समिति के सदस्यों ने सफाई व्यवस्था में सुधार लाने और सरकार के निमयों के अनुसार बेहतर सुविधाएं और पौष्टिक भोजन देने के निर्देश दिए गए.


आपदा प्रबंधन केंद्र में जिला निगरानी समिति की बैठक हुई. बैठक में एडीएम शिव चरण द्विवेदी ने प्रशासन के ओर से कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। बताया कि वर्तमान में कोरोना पॉजिटिव को कोटी कॉलोनी में आईसोलेट किया जा रहा है.

जिसके बाद समिति के सदस्य व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अशोक कुमार, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शांति प्रसाद भट्ट, एसीएमओ डा.एलडी सेमवाल ने सुरक्षा उपकरणों के साथ कोविड केयर सेंटर कोटी कालोनी का निरीक्षण किया.

उन्होंने कोरोना मरीजों को दी जाने वाली दवा, भोजन, पोष्टिक आहार सहित सफाई व्यवस्था, सुरक्षा उपकरणों की जानकारी ली.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page