उत्तराखंड : कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश के मामले में पुलिस ने साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. कैबिनेट मंत्री की सुरक्षा को लेकर लगातार उठ रहे सवालों के बीच डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने कहा कि मंत्री सौरभ बहुगुणा को वाई श्रेणी सुरक्षा दी गई है.
सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम
कुमाऊं के डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने कहा कि इस घटना के बाद पुलिस ने उनके घर और कार्यक्रम स्थल सहित उनके सुरक्षा के दृष्टिगत डॉग स्क्वायड मेटल डिटेक्टर और घर में चेकिंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित की है. डीआईजी नीलेश आनंद भरणे का कहना है कि मंत्री के आवास में प्रत्येक मिलने वाले आई कार्ड को चेक किया जाएगा. इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
पुलिस द्वारा नहीं होगी कोई चूक
नीलेश आनंद भरणे ने आगे कहा कि कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की सुरक्षा में कोई भी कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए गए हैं. बता दें कि बीते दिनों कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की जेल से साजिश किए जाने के मामले में पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद से ही यह मामला पूरे प्रदेश में चर्चा बन रहा है. डीआईजी ने कहा है कि अब मंत्री की सुरक्षा में पुलिस द्वारा कोई चूक नहीं होने दी जाएगी.
इसी के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अब इस मामले की विवेचना के लिए एसआईटी का गठन कर जांच शुरू कर दी गई है. 11 सदस्यीय टीम में सितारगंज पुलिस, एसओजी और तेज तर्रार दारोगा सहित सिपाहियों को रखा गया है. इसके अलावा मंत्री के आवास की भी सुरक्षा को बढ़ाते हुए पुलिस मुख्यालय से पत्राचार किया जा रहा है.
इस तरह हुआ था हत्या की साजिश का पर्दाफाश
पुलिस के अधिकारिक सूत्रों की माने तो साजिशकर्ताओं ने मंत्री को मारने के लिए सड़क दुर्घटना करना चाह रहे थे। हत्या के बाद सड़क दुर्घटना भी दर्शाने की योजना थी। पिछले दिनों हीरा सिंह मंत्री से मिलने उनके सितारगंज स्थित आवास पर आया था। हीरा सिंह मंत्री से किसी व्यक्ति की मदद से काम के सिलसिले में मिला था। उनकी काफी देर तक बातचीत भी हुई थी।
माना जा रहा कि यह हीरा सिंह और उसके साथियों की रेकी का हिस्सा हो सकता है। ताकि, किसी को इस हत्या का पता ही न चले, लेकिन इससे पहले ही इस षड्यंत्र का पर्दाफाश हो गया। इस संबंध में पुलिस अब गुड्डू और सतनाम के आपराधिक इतिहास की जानकारी कर रही है।
अधिकारियों के मुताबिक, गुड्डू के बारे में बरेली पुलिस से जानकारी मांगी गई कि उसने वहां पर किसी ऐसी घटना को अंजाम दिया है या नहीं। या किसी प्रकार की योजना में शामिल रहा है। ऊधमसिंह नगर पुलिस ने मामले की जांच के लिए चार टीमों का गठन भी कर दिया है। यह टीमें कई दिशाओं में जांच करेंगी।
अक्सर खुद कार ड्राइव कर निकलते थे मंत्री
कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के बारे में कहा जाता है कि वह कभी-कभार सुरक्षाकर्मियों के बिना ही कार ड्राइव कर निकल जाते थे। अक्सर उनका परिवार भी उनके साथ रहता था। हालांकि, अब उनके आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। माना जा रहा कि हीरा सिंह को इस बात का पता था कि मंत्री अकेले भी निकल जाते हैं। ऐसे में वह इसी बात की टोह लेने के लिए उनके आवास पर गया था।
मंत्री ने खुद भी जताई थी आशंका
सड़क दुर्घटना में हत्या करने की साजिश की बात कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा भी कह चुके हैं। उन्होंने बताया कि हीरा सिंह उनसे मिल चुका था। उन्हें आशंका है कि साजिशकर्ता उनकी हत्या सड़क दुर्घटना में करना चाहते थे। वह उनके निकलने का ही इंतजार कर रहे होंगे। इसके अलावा शूटरों की बात भी सामने आ रही है। इसकी जांच पुलिस कर रही है। मंत्री ने बताया कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है। हीरा सिंह क्यों उनका दुश्मन बना, इस बारे में भी जानकारी नहीं है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]