उत्तराखंड में एक घर के अंदर नमाज पढ़े जाने को लेकर हिन्दू संगठन ने कड़ा ऐतराज जताया है। इन संगठनों का कहना है कि यह घटना धर्म के अनुशासन और परंपराओं का उल्लंघन है। इस दौरान, पुलिस के सामने वीडियो में यह भी देखा गया कि संगठन के सदस्य चेतावनी देते हुए कह रहे हैं कि अगर इस तरह की हरकत दोबारा की तो वे उनके घरों के अंदर हनुमान चालीसा पढ़ेंगे। इस विवादास्पद घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बड़ा सवाल ये है कि कोई भी समुदाय का व्यक्ति अपने घर मे कैसे भी धर्मिक मान्यताओं के अनुसार पूजा पाठ करता है तो वो उसके लिए स्वतंत्र है। घरों में पूजा पाठ करने या नमाज पढ़ने से वह स्थल मंदिर या मस्जिद की सूरत नहीं ले सकता। फिलहाल इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
उत्तराखंड में टिहरी गढ़वाल जनपद के नरेंद्रनगर में घर के अंदर नमाज पढ़ने के मामले में ये videoसामने आया है। हिंदू संगठनों ने इस पर तीखी आपत्ति जताते हुए आरोप लगाया है कि बाहरी मौलवी को बुलाकर क्षेत्र में इस्लामिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। यदि इसे रोका नहीं गया, तो वे हर शुक्रवार को हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।
बताया जा रहा है मंगलवार को नरेंद्रनगर में एक वर्ग विशेष ने सामूहिक नमाज का आयोजन किया, जिसे अब्दुल समद नामक व्यक्ति ने डोईवाला से मौलवी को बुलाकर करवाया। इस पर राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध दर्ज कराया और इसे उत्तराखंड की संस्कृति और सामाजिक ताने-बाने पर हमला बताया।
राघव भटनागर, राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि सामूहिक नमाज के जरिए राज्य में डेमोग्राफिक बदलाव की कोशिश की जा रही है। उन्होंने यह भी दावा किया कि नमाज अदा करने वालों का पुलिस सत्यापन नहीं हुआ है, जो सुरक्षा के लिहाज से गंभीर है।
संगठनों ने प्रशासन से इस गतिविधि को तुरंत रोकने की मांग की है, और चेतावनी दी कि यदि ऐसा नहीं हुआ, तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे। एसडीएम नरेंद्रनगर ने कहा कि वे मामले की जानकारी जुटा रहे हैं, जबकि नरेंद्रनगर के एसएचओ ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर धार्मिक गतिविधियों को लेकर हिदायत दी गई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]