उत्तराखंड : UPCL ने घरेलू बिजली के बिलों में किया बड़ा बदलाव

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

प्रदेश में घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को अब हर महीने बिल मिला करेगा। इस संबंध में विद्युत नियामक आयोग के दिशानिर्देश पर उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने आदेश जारी किए हैं। अभी तक घरेलू उपभोक्ताओं को हर दो महीने में बिलिंग की जाती है।

यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने बताया कि उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने नए टैरिफ में घरेलू उपभोक्ताओं को मासिक आधार पर बिलिंग करने के निर्देश दिए थे। पहले चरण में विद्युत वितरण खंड नगरीय हरिद्वार, काशीपुर, जसपुर, बाजपुर, सितारगंज, खटीमा, विद्युत वितरण खंड प्रथम रुद्रपुर के अधीन चार किलोवाट भार वाले घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने बिजली बिल दिए जाएंगे।

यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार यादव ने कहा कि यूपीसीएल ने उपभोक्ताओं की मासिक बिलिंग के लिए सभी क्षेत्रीय इकाइयों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. प्रथम चरण में विद्युत वितरण खण्ड (शहरी) काशीपुर, जसपुर, बाजपुर, सितारगंज, खटीमा एवं रुद्रपुर के घरेलू उपभोक्ताओं (चार किलोवाट तक के विद्युत भार वाले) को मासिक बिलिंग की जायेगी.

साथ ही जिन उपभोक्ताओं के बिल मार्च 2023 माह में जारी किये गये हैं।उनकी अगली बिलिंग माह मई, 2023 में द्विमासिक आधार पर की जायेगी, तत्पश्चात् उनकी मासिक आधार पर बिलिंग प्रारम्भ की जायेगी. माह जून, 2023। इसी प्रकार जिन उपभोक्ताओं के बिल अप्रैल 2023 माह में जारी कर दिये गये हैं, उनकी आगामी बिलिंग द्विमासिक आधार पर माह जून, 2023 में की जायेगी तथा तत्पश्चात् उनकी बिलिंग माह जून, 2023 को प्रारम्भ की जायेगी। जुलाई 2023 के महीने से मासिक आधार।

गौरतलब है कि यूपीसीएल द्वारा प्रदेश में 4 किलोवाट से अधिक भार वाले घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं की बिलिंग मासिक आधार पर की जा रही है। इसी प्रकार विद्युत वितरण खण्ड (मध्य), देहरादून एवं ऋषिकेश में 4 किलोवाट तक भार वाले उपभोक्ताओं की बिलिंग भी मासिक आधार पर की जाती है।

जुलाई से सभी उपभोक्ताओं को दिए जाएंगे हर महीने बिल
जिन उपभोक्ताओं की मार्च 2023 में बिलिंग की गई थी, उनकी अगली बिलिंग दो महीने के आधार पर मई में बिलिंग की जाएगी। इसी तरह जिन उपभोक्ताओं की अप्रैल में बिलिंग की गई है, उन्हें जून महीने में दो महीने की बिलिंग की जाएगी। इसके बाद जुलाई महीने से सभी उपभोक्ताओं को हर महीने बिल दिए जाएंगे।

यह मिलेगा फायदा
उपभोक्ताओं को हर महीने बिल मिलेगा। इससे उन्हें दो महीने पर एक साथ पड़ने वाले भारी बोझ से राहत मिलेगी। मीटर की जांच के लिए अब से मीटर रीडर हर महीने आएंगे। इससे उपभोक्ता अपने मीटर की मासिक जांच और अपनी समस्याएं दर्ज करा सकेंगे। मीटर रीडर के नियमित रूप से आने पर बिजली पर भी अंकुश लगने की उम्मीद है। इसके साथ ही यूपीसीएल के लिए यह व्यवस्था आर्थिक रूप से बेहतर है। यूपीसीएल के पास बिल का पैसा नियमित रूप से आता रहेगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page