उत्तराखंड : दो पूर्व IPS समेत शासन ने पूर्व अधिकारियों को सौंपी अहम जिम्मेदारी

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड : शासन ने पूर्व आईपीएस समेत पूर्व वरिष्ठ अधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है जिसके शासन द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं।

जारी आदेश के मुताबिक – उत्तराखण्ड पुलिस (संशोधन) अधिनियम, 2018 की धारा-5 (2) (ख) एवं 5 (3) (ख) के प्राविधानों के अनुकम में राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकरण, उत्तराखण्ड एवं जिला पुलिस शिकायत प्राधिकरण (देहरादून/ हल्द्वानी) में सदस्य के रूप में निम्नलिखित महानुभावों को, तत्काल प्रभाव से नियुक्त किये जाने की श्री राज्यपाल, सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं:-

सेवानिवृत्त आईपीएस पुष्पक ज्योति बने राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकरण के सदस्य देहरादून जिला पुलिस शिकायत प्राधिकरण में सेवानिवृत्त अपर सचिव सुमन सिंह वल्दिया और सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य कुसुम रानी नैथानी को सदस्य बनाया गया।

सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी पुष्पक ज्योति को शासन ने राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकरण का सदस्य मनोनीत किया है। उनके साथ सेवानिवृत्त आईपीएस अजय जोशी और वरिष्ठ अधिवक्ता मोहन चंद तिवारी को भी सदस्य बनाया गया है।

इनके अलावा देहरादून और हल्द्वानी के जिला पुलिस शिकायत प्राधिकरण में भी नए सदस्य बनाए गए हैं। देहरादून जिला पुलिस शिकायत प्राधिकरण में सेवानिवृत्त अपर सचिव सुमन सिंह वल्दिया और सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य कुसुम रानी नैथानी को सदस्य बनाया गया।हल्द्वानी में सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक निदेश चंद तिवारी को सदस्य बनाया गया है। सदस्यों के मनोनयन से संबंधित आदेश गृह विभाग ने गत 12 मार्च को जारी किया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page