उत्तराखंड दुःखद सड़क हादसों का दिन 3 शिक्षकों और दो अन्य लोगों ने गंवाई जान..19

ख़बर शेयर करें

उउत्तराखंड के लिए हादसों का मंगलवार, अलग-अलग accidents में 19 की मौत आज मंगलवार को दिन अमंगल ही साबित हुआ। अलग-अलग हादसों में 19 की मौत हो गई। पहले चंपावत जिले में मैक्स खाई में गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई। फिर उसके बाद आज कोटद्वार में एक अनियंतत्र होकर खाई में जा गिरी। इस accidents में भी तीन लोगों की मौत हो गई। ये कार कोटद्वार से गुमखाल की ओर जा रही थी। इस कार में सभी शिक्षक बैठे थे।
एक और हादसे में ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर कार के खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल है। टिहरी आपदा प्रबंधन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार एनएच 58 श्रीनगर ऋषिकेश मोटर मार्ग तपोवन (ब्रह्मपुरी) के समीप 01 आल्टो कार गिरने की सूचना है। जिसमें चार लोग सवार थे।
दो लोगो की घटनास्थल पर मौत हो गई है। जबिक दो घायलों को 108 के माध्यम से एम्स अस्पताल ऋषिकेश ले जाया गया। उत्तराखंड में आज सोमवार को अलग-अलग जगह से दुर्घटनाओं की खबर सामने आ रही है। चंपावत के बाद कोटद्वार और अब ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर हादसे की खबर मिली है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page