उत्तराखंड : तीन सर्राफा व्यवसायियों से कुख्यात डॉन के नाम पर मांगी गई रंगदारी,पुलिस अलर्ट..

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड : उधम सिंह नगर जनपद में काशीपुर शहर के तीन ज्वैलर्स को फोन कर लाखों रुपये की रंगदारी मांगने से फैल गई सनसनी,

तीनों व्यपारियों ने पुलिस को मामले की सूचना दे दी है। कुख्यात लारेंस विश्नोई गैंग के नाम से आई एक कॉल से पुलिस हो गई है सतर्क,

काशीपुर के एस पी सिटी चंद्र मोहन सिंह ने फोन पर रंगदारी मागें जाने की घटना को गंभीरता से लेते हुए तीनों ज्वैलर्स की सुरक्षा के साथ शुरू कर दी है जांच,

आनंद ज्वैलर्स के विवेक वर्मा को कहा गया कि वह लारेंस विश्नोई गैंग का सदस्य है और पंजाब से बोल रहा है शाम तक 30 लाख तैयार रखो। अन्यथा गोली खाने को तैयार रहो।

दूसरा फोन गुरू ज्वैलर्स के पुरूषोत्तम वर्मा के पास आया जिसमें फोन कर रहे व्यक्ति ने खुद को गोल्डी बरार बताते हुए 50 लाख की मांगी है रंगदारी,

उसी नंबर से अशोक ज्वैलर्स के गौरव अग्रवाल के पास भी कॉल आई उनसे भी 50 लाख की मांगी गई है रंगदारी,

शहर के तीन ज्वैलर्स के पास धमकी भरे कॉल आने से मच गया है हड़कंप,

पुलिस ने तत्काल मामले को गंभीरता से लेते हुए तीनों ज्वैलर्स को सुरक्षा दे दी है तथा कॉल की शुरू कर दी है जांच।

काशीपुर के तीन सर्राफा व्यवसायियों को रंगदारी की कॉल आने के बाद सर्राफा व्यवसायियों में दहशत का फैल गयी है।रंगदारी लॉरेंस विश्नोई गैंग के नाम से माँगी गयी है।रुपया न देने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी गयी है।रंगदारी की कॉल कनाडा से आयी बतायी जा रही है।जिसके बाद सर्राफा व्यवसायियों ने एसपी काशीपुर के समक्ष अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है।

गौरतलब है कि आनन्द ज्वेलर्स के स्वामी विवेक वर्मा को मोबाइल पर धमकी देने वाले ने कहा कि वह पंजाब से बोल रहा है और लॉरेंस विश्नोई का आदमी है। आज शाम तक 30 लाख का इंतजाम कर दो, नहीं तो गोली खाने को तैयार रहो,उधर गुरु ज्वेलर्स के स्वामी पुरषोत्तम वर्मा को भी उसी नंबर से कॉल आई आरोपी ने अपना नाम गोल्डी बरार बताया और उनसे 50 लाख की रंगदारी मांगी।वही तीसरी कॉल अशोक ज्वेलर्स के स्वामी गौरव अग्रवाल को भी उसी नंबर से आई कॉल में आरोपी ने बोला कि वह मोगा जेल से बोल रहा है, 50 लाख तैयार रखो।

पुरषोत्तम वर्मा का काशीपुर के मुख्य बाजार में आभूषण का प्रतिष्ठान है. उन्होंने कहा कि कॉल करने वाले शख्स ने 2-2 घंटे के अंतराल पर तीन अलग-अलग सर्राफा कारोबारियों को फोन किया।शख्स ने खुद को गोल्डी बरार बताते हुए सभी कारोबारियों से 50-50 लाख की रंगदारी मांगी। वहीं, रंगदारी नहीं देने पर तीनों को पूरे परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामले के तार कनाडा से जुड़े होने के चलते मुकदमा दर्ज करते हुए व्यापारियों को सुरक्षा उपलब्ध कराने के बाद मामले का खुलासा करने की बात कही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page