उत्तराखंड : चौथे स्तंभ का अपमान नहीं किया जायेगा बर्दाश्त..CM पत्रकारो के उत्पीड़न पर जिम्मेदार पर हो कार्यवाही : विश्वजीत नेगी..

ख़बर शेयर करें

चमोली में पत्रकारों व उनके परिजनों पर डीएम के द्वारा किये जा रहे उत्पीड़न के सम्बंध में स्टेट प्रेस क्लब उत्तराखंड के प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश अध्यक्ष विश्वजीत नेगी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री आवास पहुँचकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी से मुलाकात कर विरोध दर्ज कराया।प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया की चमोली में तैनात ज़िलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया का तानाशाहीपूर्ण रवैया सीधे सीधे चौथे स्तम्भ पर हमला है।

जिस तरह से जिलाधिकारी द्वारा अपने पद का दुरुप्रयोग कर पत्रकारों व उनके परिजनों को निशाना बनाया जा रहा है,वह निंदनीय है।


पत्रकारों के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से मांग की कि ऐसे मामले पर तत्काल उचित कार्यवाही की जाए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तत्काल मुख्य सचिव से वार्ता कर पत्रकार उत्पीड़न के मामले में उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री ने स्टेट प्रेस क्लब के प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि चौथे स्तम्भ का कंही भी अपमान मेरी सरकार में बर्दाशत नही किया जायेगा।

प्रतिनिधि मंडल में स्टेट प्रेस क्लब उत्तराखंड के प्रदेश महामंत्री आषुतोष डिमरी,प्रदेश सचिव चंद्रशेखर जोशी,प्रदेश सचिव विक्रम श्रीवास्तव,पुष्कर चौधरी,कृष्ण कुमार सेमवाल,लक्ष्मण राणा मौजूद थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page