उत्तराखंड : मानसून की पहली बारिश बनी आफत, यहां सड़कों पर तैरने लगी कारें..Video

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के हरिद्वार में मानसून की पहली बारिश ने नगर निगम की पोल खोलकर रख दी है. धर्मनगरी हरिद्वार में सड़कें तालाब बन गई हैं और कई इलाकों में जलभराव से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही बारिश का पानी लोगों के घरों में भी अंदर चला गया है और इससे उन्हें काफी दिक्कत हो रही है।

हरिद्वार में जलभराव की समस्या से स्थानीय लोगों के साथ श्रद्धालुओं को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बारिश से तमाम इलाके जलमग्न हो गए हैं और कई घरों में बारिश का पानी घुस गया है. देर रात से बारिश जारी है और चंडी देवी पहाड़ी से सड़कों पर मलवा आ गया है।

शनिवार रात से जारी बारिश रविवार को अपने साथ आफत लेकर आई। ऋषिकुल कॉलोनी में उफनते नाले की चपेट में आने से एक घर की दीवार टूट गई। दो दुकानों और एक कमरे में रखा सामान नाले में बह गया। मध्य हरिद्वार, कनखल, ज्वालापुर और भूपतवाला में नाले चोक होने से कई घरों और दुकानों में बारिश का पानी घुस गया। कई घरों और दुकानों में रखा लाखों का सामान खराब हो गया।

मूसलाधार बारिश के चलते सड़को पर भरे बरसात के पानी में तैर रही सड़को पर खड़ी गाड़ी मुख्य चौराहे रानीपुर मोड़ पर तैर रही,कई कारे हरिद्वार में कई जगह जल भराव होने से लोग परेशान,मानसून की पहली बारिश बनी लोगों के लिए आफत।

लगातार हो रही बारिश को देखते हुए तहसील प्रशासन हुआ अलर्ट।

आपदा प्रबंधन टीमों को किया गया सतर्क।रानी पोखरी और डोईवाला में कई बरसाती नाले उफान पर।

सोंग, सुसवा और जाखन नदी में आया पानी।

नदी, नाले और खाले में आया पानी तो प्रशासन ने किया लोगों को अलर्ट,नदी नालो का जल स्तर बढ़ने पर सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील ।

चंद्राचार्य चौक पर पानी की निकासी के लिए लगाए पंपिंग सेट फेल हो गए। जिससे सड़क पर करीब तीन फुट पानी भर गया। बारिश का पानी सिटी अस्पताल और आसपास की कई दुकानों में घुस गया। कई लोगों के वाहन पानी में फंस गए। आपदा प्रबंधन विभाग के दो पंपिंग सेट की मदद से पानी निकाला गया। नया हरिद्वार कॉलोनी में पानी की निकासी को बनाए गए नाले से बैक मारकर बारिश का पानी सीधा कॉलोनी में घुस गया। कई दोपहिया और चौपहिया वाहन पानी में डूब गए। 

जलभराव से निपटने के लिए जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल स्वयं मैदान में उतरे। डीएम ने रानीपुर मोड़, भगतसिंह चौक, बहादराबाद, वाल्मीकि बस्ती, लाटोवाली, कृष्णानगर, बहादराबाद, रानीगली, बस अड्डा, मॉडल कॉलोनी और देवपुरा में जलभराव की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द जलनिकासी के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। वहीं ऋषिकुल में क्षतिग्रस्त मकान को देखने के बाद अधिकारियों को प्रभावितों को मुआवजा देने की कार्रवाई शुरू करने के लिए कहा।

वहीं एसडीएम हरिद्वार पूरण सिंह राणा ने तेज बारिश से हुई जलभराव की समस्या को लेकर कहा सुबह से ही भारी बारिश हो रही है. किसी भी तरह की जनहानि सामने नहीं आई है. शहर के कई इलाकों से जलभराव की समस्या सामने आई है जिसका एक कारण ड्रैनेज की सफाई न होना है. कुछ लोगों के घर में पानी भरने की शिकायत सामने आई है जिसका सर्वे किया जा रहा है।

बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज रविवार को उत्तराखंड में मानसून के दस्तक देने और अगले कुछ दिन तक बारिश जारी रहने के पूर्वानुमान के बीच आपदा नियंत्रण कक्ष किया. इस दौरान सीएम धामी ने प्रदेश के हालात का जायजा लिया और इसके साथ ही चारधाम श्रद्धालुओं से मौसम की जानकारी लेकर ही यात्रा करने की अपील की. वहीं सीएम धामी ने बारिश को देखते हुए जिला अधिकारियों से आपदा राहत एवं बचाव कार्यों के लिए हमेशा अलर्ट मोड में रहने के लिए कहा है. इसके साथ ही पुलिस तथा राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) के साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों की भी पर्याप्त व्यवस्था रखने को कहा.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page