उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले से बेहद दुखद और दर्दनाक हादसा की खबर सामने आ रही है यहां आज रविवार को तहसील गजा के दुवाकोटी के पास सवारी से भरा एक टाटा सूमो वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टिहरी जिले में तहसील गजा के दुवाकोटी के पास एक टाटा सूमो खाई में गिर गई। हादसे में 03 मृतक और 10 घायल हैं। सूचना पर पुलिस एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घायलों को खाई से बाहर निकाल।
मिली जानकारी के मुताबिक टिहरी जिले में तहसील गजा के दुवाकोटी के पास एक टाटा सूमो खाई में गिर गई। हादसे में तीन मृतक और 10 घायल हैं। शवों को खाई से निकालने में पुलिस टीम सहित स्थानीय लोग भी जुटे हुए हैं। घायलों को गजा स्वास्थ केंद्र में उपचार के लिए भेजा जा रहा है।
अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी टाटा सूमो
टाटा सूमो 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई। रविवार सुबह लगभग साढ़े दस बजे गजा से चम्बा जा रही टाटा सूमो अनियंत्रित होकर दुआकोटी गांव के पास गहरी खाई में गिर गया। वाहन के गिरते ही स्थानीय लोग खाई में उतरे और घायलों को सड़क तक पहुंचाया।
इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत मौके पर व एक की मौत नरेंद्रनगर सुमन अस्पताल लाते वक्त हो गई, जबकि कई घायलों को उपचार के लिए हायर सेंटर ऋषिकेश व अन्यत्र ले जाया गया है।
बताया जा रहा है कि वाहन में 17 लोग सवार थे।
इस दर्दनाक हादसे खबर सुनते ही आसपास के लोग दुर्घटना स्थल पर पहुंचे, मृतकों के परिजनों का रो-रो कर जहां बुरा हाल है, वहीं घायलों के परिजन बेहद परेशान नजर आ रहे हैं।
अनियंत्रित होकर, वाहन के खाई में गिरते ही यात्रियों में चीज पुकार मंच गयी,दुर्घटना की खबर मिलते ही एसडीआरएफ/पुलिस बल व तहसीलदार गजा विनोद तिवारी,राजस्व उप निरीक्षक प्रवीण जेठुड़ी मौके पर पहुंचे।
घायलों को सड़क पर पहुंचा कर 108 के जरिए अस्पतालों में पहुंचाया गया है, इस हृदय विदारक दुर्घटना से मृतकों के गांव कठूड़,थन्यूल व अमसारी गांव में मातम छाया हुआ है। क्षेत्र में शोक की लहर है।
क्षेत्र के पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत, दुर्घटना की खबर सुनते ही सुमन अस्पताल नरेंद्रनगर पहुंचे, घायलों का हाल-चाल जाना, मृतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की, परिजनों को ढांढ़स बंधाया।
तीन मृतकों में
1:-ऋतिका पुत्री दीप सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी अंसारी गांव,
2:-धर्मवीर असवाल पुत्र कर्मवीर अस्वल उम्र 45 वर्ष ग्राम कठूड़,
3:-जगबीर रावत पुत्र रतन सिंह उम्र 42 वर्ष निवासी थन्यूल
मृतकों में शामिल हैं।
घायलों में
4- (चालक) वीरेंद्र पुंडीर उम्र-52 वर्ष पुत्र शंकर सिंह निवासी फलसारी
5 -वंश पुत्र अनिल चौहान उम्र- 09 वर्ष निवासी खांड तैला
6-सृष्टि पुत्री अनिल चौहान उम्र-11 वर्ष निवासी उपरोक्त
7-पूजा देवी पत्नी विकास पांडे उम्र -21 वर्ष निवासीजखमोली मठियाली (पीपल डाली)
8-विकास पांडे पुत्र खुशीराम उम्र-26 वर्ष नि0 जखमोली मटियाली (पीपल डाली)
9-साक्षी पुत्री खुशीराम उम्र-19 वर्ष निवासी- पाली
10-अदिति पुत्र विकास उम्र-डेढ वर्ष निवासी उपरोक्त
11-कलावती देवी उम्र-60 वर्ष पत्नी सुभाष निवासी उत्तरकाशी
12-गौतम उम्र-24 वर्ष पुत्र सुभाष निवासी-उत्तरकाशी
13-प्रकाशी देवी पत्नी अनिल 35वर्ष निवासी- खांड तैला गांव
14- राजीव पॉलिटेक्निक गजा
15-विमला देवी पत्नी बबलू उम्र- निवासी-पलोगी,
16-राजेश पंवार पुत्र बैशाख सिंह पंवार निवासी-नवाघर (नरेंद्रनगर सुमन अस्पताल में भर्ती)
17-दीपा देवी पत्नी कुंदन लाल उम्र-50 वर्ष निवासी- पलोगी (पोखरी)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com