उत्तराखंड STF का नशे के धंधे पर कड़ा प्रहार_लाखों की गांजा तस्करी का पर्दाफाश..

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स कुमाऊं यूनिट ने नशे के खिलाफ अपनी मुहिम जारी रखते हुए जनपद उधमसिंहनगर के पंतनगर थाना क्षेत्र में एक बड़े नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। टीम ने 37 किलो 100 ग्राम गांजा, जिसकी कीमत लगभग 6 लाख रुपये बताई जा रही है, बरामद किया। यह कार्रवाई STF द्वारा कड़ी निगरानी के तहत की गई और स्थानीय पुलिस की मदद से यह सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तारी और बरामदगी


पंतनगर के सिडकुल चौक के पास महादेव मंदिर के समीप STF और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्कर का नाम सुशील शर्मा उर्फ डिम्पल है, जो रुद्रपुर के ट्रांसिट कैंप क्षेत्र का निवासी है। अभियुक्त के पास से 37 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ।

पूछताछ के दौरान, अभियुक्त ने बताया कि वह इस गांजे को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से लाया था, जिसे वह सुनील मेहरा नामक व्यक्ति को देने जा रहा था। सुशील शर्मा ने यह भी बताया कि सुनील मेहरा छत्तीसगढ़ से गांजा मंगवाता है और उसे लाने के लिए उसे 40,000 रुपये देता है। इस गांजे को छत्तीसगढ़ में सस्ते दामों में खरीदा जाता है, जबकि उत्तराखंड में यह महंगे दामों पर बेचा जाता है। अभियुक्त ने यह भी खुलासा किया कि वह नियमित रूप से छत्तीसगढ़ से गांजा लाता रहा है।

STF की सफलता और मुख्यमंत्री के निर्देश


उत्तराखंड STF की एंटी नार्कोटिक्स टीम की यह बड़ी सफलता, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री देवभूमि” अभियान के तहत प्राप्त हुई है। STF की यह कार्रवाई नशे के खिलाफ प्रदेश में निरंतर चलाए जा रहे अभियानों का हिस्सा है। STF के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भुल्लर ने कुमाऊं क्षेत्र में ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही जारी रखने के निर्देश दिए हैं।

STF द्वारा इस वर्ष अब तक की बरामदगी
STF (एंटी नार्कोटिक्स) उत्तराखंड द्वारा इस वर्ष अब तक कुल 6.714 किलो स्मैक, 19.808 किलो चरस, 5.322 किलो अफीम, 300 किलो डोडा पोस्त, 37 किलो 100 ग्राम गांजा, 7 ग्राम एमडी और अन्य मादक पदार्थों की बरामदगी की गई है। इसके साथ ही, 44 नशा तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया है।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
अभियुक्त सुशील शर्मा का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। STF की पूछताछ में अन्य कई तस्करों के नाम सामने आए हैं, जिन पर अलग से कार्यवाही की जाएगी।

बरामदगी की सूची

37 किलो 182 ग्राम गांजा
महेन्द्रा टीयूवी कार, UK-06-TA-6786


STF टीम की अपील

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक STF श्री नवनीत भुल्लर ने जनता से अपील की है कि वे नशे से दूर रहें और किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी में शामिल न हों। नशा तस्करों की सूचना देने के लिए STF के संपर्क में आकर मदद करें।

STF एंटी नार्कोटिक्स टीम

निरीक्षक पावन स्वरुप
SI विपिन चंद्र जोशी
SI विनोद चंद्र जोशी
ASI जगवीर शरण
HC मनमोहन सिंह
आरक्षी वीरेंद्र चौहान
आरक्षी इसरार अहमद
आरक्षी मोहित जोशी
थाना पंतनगर पुलिस टीम

SI अशोक कुमार
SI दिनेश रावत
आरक्षी भूपाल सिंह

STF का यह अभियान राज्य के हर कोने में ड्रग्स तस्करी को खत्म करने के लिए जारी रहेगा, और नशे के खिलाफ इस कड़ी कार्यवाही में जनता का सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page