उत्तराखंड : इस दरोगा के ख़िलाफ़ विजिलेंस जांच के आदेश

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड : जनपदउधमसिंहनगर में चौकी इंचार्ज के पद पर तैनात नैनीताल की चौकी पिरूमदारा, रामनगर के पूर्व इंचार्ज दरोगा कविंद्र शर्मा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में विजिलेंस जांच के आदेश हुए हैं। हालांकि इन्हे शासन स्तर से हुए जांच के बावजूद अभी तक इंचार्ज के पद से नही हटाया गया है जबकि विजिलेंस ही मामले की जांच करेगी इस मामले पर आईजी कुमाऊं के मुताबिक अभी आदेश नही मिला है आदेश मिलते ही फैसला लिया जाएगा।

अपर सचिव ललित मोहन शर्मा की ओर से इस संबंध में निदेशक विजिलेंस को पत्र लिखा गया है। विजिलेंस की ओर से 31 जुलाई 2022 को शासन से शर्मा की जांचके लिए अनुमति मांगी गई थी। इसके बाद सतर्कता समिति की बैठक हुई, जिसमें शर्मा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की खुली जांच की सिफारिश की गई है। आरोप है की शर्मा ने चौकी प्रभारी रहते हुए अवैध रूप से संपत्ति अर्जित की है। यह उनकी कुल आय से कहीं अधिक है। इस संबंध में शासन ने तीन माह के भीतर जांच रिपोर्ट मांगी है।

आरोपी कविन्द्र शर्मा, उपनिरीक्षक, पूर्व चौकी प्रभारी पीरूमदारा, रामनगर जनपद नैनीताल के विरूद्ध पद का दुरूपयोग करते हुए आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित किये जाने की खुली सतर्कता जांच के सम्बन्ध में। महोदय

उपर्युक्त विषयक अपने पत्र स०अ० / अभि0-16/2022/1491 दिनांक 31.07. 2022 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें। जिसमें श्री कविन्द्र शर्मा पूर्व चौकी प्रभारी पीरूमदारा, रामनगर जनपद नैनीताल के विरूद्ध पद का दुरुपयोग करते हुए आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने विषयक आरोपों के सम्बन्ध में खुली जाँच किये जाने की संस्तुति की गयी।

2- उक्त कम में अवगत कराना है कि प्रश्नगत प्रकरण में राज्य सतर्कता समिति की संस्तुति दिनांक 16.01.2023 के क्रम में शासन द्वारा सम्यक विचारोपरान्त प्रकरण में श्री कविन्द्र शर्मा पूर्व चौकी प्रभारी पीरूमदारा, रामनगर जनपद नैनीताल के विरुद्ध पद का दुरूपयोग करते हुए आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने विषयक आरोपों की खुली सतर्कता जाँच किये जाने का निर्णय लिया गया है।

अतः उक्त कम में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि प्रश्नगत प्रकरण की खुली सतर्कता जांच कराते हुए आख्या तीन माह के भीतर शासन को उपलब्ध कराने का कष्ट करें।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page