उत्तराखंड : तोता घाटी में सेल्फी बनी हादसे की वजह, युवक की मौत

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड : दोस्तों के साथ केदारनाथ यात्रा पर आए एक दोस्त को सेल्फी लेना भारी पड़ गया, केदारनाथ यात्रा पर जा रहे युवक की सेल्फी लेने के दौरान देवप्रयाग तोता घाटी में गहरी खाई में गिरने से मौत हो गयी। युवक अपने दो दोस्तों के साथ दिल्ली से केदारनाथ यात्रा के लिए पहुंचा था। रविवार सुबह करीब सात बजे ऋषिकेश बदरीनाथ राजमार्ग स्थित तोताघाटी में 29 वर्षीय मिंटू पुत्र दिलीप मंडल निवासी प्रहलादपुर दिल्ली कैंट का पैर फिसलने से वह गहरी खाई में गिर गया।

अपनी कार से दिल्ली से केदारनाथ के लिए निकले थे तीनों दोस्त

करीब डेढ़ सौ मीटर नीचे चटृटानों के बीच गिरने से युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर थाना देवप्रयाग के एसएसआई अनिरुद्ध मैंठानी पुलिस व एसडीआरएफ की टीम सहित घटना स्थल पहुंचे। जहां काफी मशक्कत के बाद युवक के शव को खाई से निकाला गया।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस द्वारा मृतक के दोस्तों रवि सेठ उम्र 24 वर्ष व अंकित मेहतो 19 वर्ष से घटना के बारे में पूछ ताछ की गयी। जिसमें उन्होंने बताया कि तीनों दोस्त शनिवार रात अपनी कार से दिल्ली से केदारनाथ के लिए निकले थे।

स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस को सूचना दी

रविवार सुबह तोताघाटी में तीनों लघुशंका करने उतरे। वह दोनों जहां पहाड़ की ओर गए, मिंटू नीचे की ओर चला गया और सेल्फी खींचने लगा। तभी उसका पैर फिसला और वह गहरी खाई में जा गिरा। जिसके बाद उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस को सूचना दी। पुलिस द्वारा मृतक युवक के स्वजन को घटना की जानकारी दे दी गयी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page