उत्तराखंड : बारातियों से भरी स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराई,हादसे में 4 की मौत_परिवार में मातम..

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

रूड़की (उत्तराखंड) – एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा देर रात रुड़की के पास मंगलौर मंडी में हुआ, जब मेरठ से आ रही बारातियों से भरी एक स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई। इस भीषण दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

घटना देर रात करीब 2 बजे की है, जब मेरठ के थाना दौराला क्षेत्र के इख्तारपुर निवासी मनीष की बारात स्कॉर्पियो में बैठकर रुड़की के चांदपुरी जा रही थी। मंगलौर हाईवे के पास स्थित मंडी के निकट चालक नियंत्रण खो बैठा और वाहन डिवाइडर से टकराकर पलट गया। दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य पांच गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है।

पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजा। एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह और सीओ मंगलौर विवेक कुमार ने घटना स्थल का दौरा किया और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोग भी इस दर्दनाक हादसे की गवाही दे रहे हैं, जिन्होंने बताया कि कार के पलटते ही चीख पुकार मच गई थी।

घायलों का इलाज जारी, परिवार में मातम
घायलों का उपचार रुड़की के सरकारी और निजी अस्पतालों में चल रहा है, जबकि मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं। इस हादसे ने बारात के परिवार में गहरे दुख और शोक का माहौल बना दिया है।

प्रारंभिक जांच में हादसे के कारणों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं, और पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page