उत्तराखंड : हाईवे पर पलट गई सवारी से भरी बस,मची चीख़-पुकार_रेस्क्यू…

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड से बस हादसे की बड़ी खबर सामने आ रही है। प्राप्त हो रही जानकारी के मुताबिक ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे पर शनिवार को भद्रकाली मंदिर के पास एक बस हादसे का शिकार हो गई। हादसे की जानकरी मिलते ही पुलिस, तहसीलदार और एसडीआरएफ की टीम माैके के लिए रवाना हो गई। बताया जा रहा है कि घायलों को ऋषिकेश अस्पताल ले जाया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, बस ऋषिकेश से चंबा जा रही थी। इस दाैरान अचानक बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। बस के पलटते ही सवारियों में चीख पुकार मच गई। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। 

खबर अपडेट

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस तथा एसडीआरएफ ने किसी तरह बस में सवार यात्रियों को बाहर निकाला।

जिनमें से हिम्मत सिंह रावत (60 वर्ष) निवासी बौंसाडी लमगांव टिहरी गढ़वाल, पूरन सिंह (47 वर्ष) पुत्र विद्या सिंह निवासी न्यूसाड़ी धौंतरी उत्तरकाशी, चंद्र मोहन (40 वर्ष) पुत्र बचन सिंह निवासी लमगांव टिहरी गढ़वाल, युद्ध वीर (23 वर्ष) पुत्र प्यार सिंह निवासी धौंतरी उत्तरकाशी, दरमियां सिंह (30 वर्ष) पुत्र प्यार सिंह निवासी धौंतरी उत्तरकाशी, मुकेश असवाल (30 वर्ष) पुत्र भूरा सिंह असवाल निवासी लमगांव टिहरी गढ़वाल व हाल निवासी लोनी गाजियाबाद।

कृष्णा देवी (32 वर्ष) पुत्र दिग्विजय सिंह निवासी ढालवाला मुनिकीरेती टिहरी गढ़वाल, साक्षी (20 वर्ष) पुत्री कमल सिंह निवासी श्यामपुर हरिद्वार, सचिन चौहान (28 वर्ष) पुत्र बर्फ सिंह चौहान निवासी लमगांव टिहरी गढ़वाल, दीपिका मिश्रवान (22 वर्ष) पुत्री हेम सिंह मिश्रवान निवासी खेतगांव लमगांव टिहरी गढ़वाल, अंकित बिष्ट (22 वर्ष) पुत्र कृपाल सिंह निवासी रैका लमगांव, सुषमा देवी (30 वर्ष) पत्नी दरब्यान सिंह निवासी धौंतरी उत्तरकाशी ।

कोठ्यारी देवी (50 वर्ष) पत्नी कमल सिंह बिष्ट निवासी गाजी वाली श्यामपुर हरिद्वार को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश लाया गया। जहां हिम्मत सिंह रावत, कोठ्यारी देवी तथा सुषमा देवी की हालात को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर एम्स के लिए रेफर कर दिया है।

बस में सवार लोगों ने बताया कि बस जब ऋषिकेश से चली तब उसमें तीन चालक बैठे थे। तीनों आपस में बस चलाने को लेकर जिद कर रहे थे। उन्होंने बताया कि जो चालक बस को लेकर गया, वह शराब के नशे में था। सवारियों ने उसे रोकने की कोशिश भी की मगर, तब तक दुर्घटना हो गई।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page