
उत्तराखंड : हरिद्वार में पंचायत चुनावों की घोषणा के बाद जहां जिले में चुनावी माहौल है वहीं जिले में कच्ची शराब पीने से सात लोगों के मौत की खबर आ रही है कच्ची शराब पीने से पथरी थाना अंतर्गत गांव फूल गढ़ तेलीवाला निवासी राजू अमरपाल और भोला की मौत हो गई। वही गांव शिवगढ़ में मनोज की भी कच्ची शराब पीने से मौत हुई है बताया जा रहा है कि अमरपाल की जॉली ग्रांट व काका की एम्स ऋषिकेश में मौत हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पथरी थाना क्षेत्र के गांव शिवगढ़ उर्फ तेलीवाला फूल गढ़ में कच्ची शराब पीने से सात लोगों की मौत होने की खबर है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। वही आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं।
कच्ची शराब पीने से गांव फूल गढ़ निवासी राजू अमरपाल और भोला की मौत हो गई। वही गांव शिवगढ़ में मनोज की भी कच्ची शराब पीने से मौत हुई है बताया जा रहा है कि अमरपाल की जॉली ग्रांट व काका की एम्स ऋषिकेश में मौत हुई है।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




भयावह हादसा : चलती बस में धधकी आग, 21 लोग ज़िन्दा जल गए_दरवाजा जाम हो गया था..
भैया दूज पर दर्दनाक हादसा : पति-पत्नी और बेटा ज़िन्दा जल गए..
उत्तराखंड – भाजपा ने जारी की प्रदेश प्रवक्ताओं की लिस्ट..
दीपावली के बाद नैनीतल जिले में सफाई_1000 मेट्रिक टन कूड़ा निकला..
हल्द्वानी में बड़ी सप्लाई करने आए तस्कर पकड़े गए, 48 लाख की स्मैक बरामद..Video