उत्तराखंड : ब्यूरोक्रेसी में बड़े बदलाव की तैयारी..
उत्तराखंड : राज्य की ब्यूरोक्रेसी (नौकरशाही) में आने वाले दिनों में बडा फेरबदल दिख सकता है। राज्य में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों के बाद जहाँ राजनीतिक दल अपने अपने नफा नुकसान के आंकलन में व्यस्त है तो अफसर भी नई तैनाती विशेषकर कर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में जाने की तैयारी में है। मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव व सीनियर आईएएस अफसर आनंद वर्धन ने भी केंद्रीय तैनाती पर भारत सरकार में जाने का मन बना लिया है।
इसी क्रम में राज्य सरकार से उन्हे एनओसी भी मिल गई है। अब केंद्र से तैनाती आदेशों का इंतजार है । इसी क्रम में 1997 बैच के आईएएस अफसर प्रमुख सचिव आर के सुधांशु व 1999 बैच के आईएएस सचिव अमित सिंह नेगी भी केंद्रीय प्रतिनिय़ुक्ति पर इच्छानुसार तैनाती के इंतजार में है। सूत्रों की मानें तो सुधांशु सिविल एवियशन अथवा स्वास्थ्य महकमे में अपनी सेवा देना चाहते है। ज्बकि सचिव अमित सिंह नेगी को वित्त महकमे की अच्छी समझ है लिहाजा वो वित्त विभाग के लिये प्रयासरत है।वहीं उत्तराखंड में कई जिलों के डीएम व सचिव आबकारी रह चुके 2003 बैच के आईएएस अफसर सचिन कुर्वे मुंबई में एक पद जो कि केंद्रीय तैनाती का है वा रिक्त चल रहा है वहाँ तैनाती चाहते है।
उत्तराखंड कैडर के दो आईएएस अफसर जल्द ही कैडर में वापसी कर रहे है इसमें श्रीधर बाबू अद्दाकी व राधव लंगर के नाम शामिल है। सूत्रों की मानें तो दोनो अफसर अपनी प्रतिनियुक्ति अवधि पूर्ण कर चुके है।
राज्य में 2005 बैच के पीसीएस अफसरों का प्रमोशन लेकर चला आ रहा विवाद खत्म हो चुका है लिहाजा अब सरकार के पास जिलाधिकारी से लेकर प्रभारी सचिव तैनाती करने में अफसरों का टोटा नही रहने वाला है। वहीं नौकरशाही में मुख्य सचिव एसएस संधु को लेकर अलग अलग अटकलें लगाई जा रही है। सीएम धामी के साथ केंद्रीय एनएचआई चैयरमैन से उत्तराखंड में आकर मुख्य सचिव बने तेज तर्रार व ईमानदार अफसरो में शुमार संधु क्या राज्य में रहेंगें या वो भी केंद्रीय तैनाती पर जायेंगे इस पर भी सभी की निगाहें लगी हुई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]