देवभूमि उत्तराखंड से बेहद लगाव रखने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का राज्य का दौरा तय हो गया है। वह 21 अक्टूबर को केदारनाथ और बदरीनाथ में पूजा-अर्चना के बाद वहां पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे।
केदारनाथ में वह केदारनाथ रोपवे परियोजना की आधारशिला रखेंगे, जबकि बदरीनाथ में दर्शन के बाद देश के अंतिम गांव माणा में सीमांत क्षेत्रों के विकास को शुरू की गई वाइब्रेंट विलेज योजना के अंतर्गत सड़क व रोपवे परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
नमो का केदारनाथ का यह छठवां दौरा
प्रधानमंत्री के रूप में नमो का केदारनाथ का यह छठवां और बदरीनाथ का दूसरा दौरा है। प्रोटोकाल मंत्री सौरभ बहुगुणा ने प्रधानमंत्री का प्रस्तावित कार्यक्रम मिलने की पुष्टि की। उधर, प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को बदरीनाथ जा रहे हैं। वह बदरीनाथ में तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
केदारनाथ के नजदीक गुफा में की थी साधना
प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखंड से स्नेह किसी से छिपा नहीं है। एक दौर में उन्होंने केदारनाथ के नजदीक ही गुफा में साधना की थी। बाबा केदारनाथ उनके आराध्य हैं। वह कह भी चुके हैं कि केदारनाथ की धरती पर आकर उन्हें असीम ऊर्जा प्राप्त होती है।
प्रधानमंत्री का कार्यक्रम फाइनल
प्रधानमंत्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने व बंद होने के अवसर पर वहां आते रहे हैं। इसे देखते हुए इस बार भी उनके आने को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही है। उनके दौरे के मद्देनजर तैयारियां भी राज्य स्तर पर चल रही थीं। अब प्रधानमंत्री का कार्यक्रम फाइनल हो गया है।
केदारनाथ रोपवे का करेंगे शिलान्यास
प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री 21 अक्टूबर सुबह सात बजे दिल्ली से देहरादून पहुंचेंगे। आठ बजे केदारनाथ पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन करेंगे। इसके बाद वह केदारनाथ रोपवे का शिलान्यास करेंगे। आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थली में कुछ समय बिताने के बाद वह मंदाकिनी व सरस्वती आस्थापथ के निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे।
इस दौरान केदारनाथ और बद्रीनाथ में पूजा करने के अलावा पीएम 3,400 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि पीएम मोदी सुबह करीब 8.30 बजे केदारनाथ मंदिर पहुंचेंगे और वहां दर्शन और पूजन करेंगे. इसके बाद करीब 9 बजे वह केदारनाथ रोपवे परियोजना का शिलान्यास करेंगे.
प्रधानमंत्री आदि गुरु शंकराचार्य के समाधि स्थल भी जाएंगे और मंदाकिनी और सरस्वती नदी के किनारे चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. पीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी इसके बाद करीब 11.30 बजे बद्रीनाथ पहुंचेंगे और फिर वहां मंदिर में पूजा और दर्शन करेंगे.
विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां रिवरफ्रंट विकास कार्य की प्रगति की समीक्षा करेंगे तथा माणा गांव में सड़क और रोपवे परियोजना की आधारशिला रखेंगे. पीएमओ के मुताबिक, इसके बाद करीब 2 बजे प्रधानमंत्री ‘‘अराइवल प्लाजा’’ और झीलों के विकास कार्य की भी समीक्षा करेंगे. केदारनाथ का रोपवे 9.7 किलोमीटर लंबा होगा और यह गौरीकुंड को केदारनाथ से जोड़ेगा. इससे दोनों स्थानों की यात्रा का समय करीब 30 मिनट हो जाएगा. फिलहाल इस दूरी को तय करने में 6 से 7 घंटे का समय लगता है. हेमकुंड का रोपवे गोविंदघाट को हेमकुंड साहिब से जोड़ेगा. इसकी लंबाई करीब 12.4 किलोमीटर होगी. इससे इस दूरी को 45 मिनट में पूरा किया जा सकेगा. अभी इस दूरी को तय करने में करीब दिन भर लग जाते हैं. यह रोपवे घांघरिया को फूलों की घाटी राष्ट्रीय पार्क से भी जोड़ेगा.
इन रोपवे को तकरीबन 2430 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा. ये पर्यावरण हितैषी होंगे और इनसे यात्रा करना सुलभ और सुरक्षित भी होगा. पीएमओ ने कहा कि इन अवसंरचना विकास कार्यक्रमों से उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और इससे क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी. प्रधानमंत्री के इस दौरे के दौरान सड़कों के चौड़ीकरण की करीब 1,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की भी आधारशिला रखी जाएगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले सीएम धामी ने लिया निर्माण कार्यों का जायजा
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी पहुंचे बद्रीनाथ पीएम के आगमन से पहले बद्रीनाथ में चल रहें निर्माण कार्यों का सीएम धामी ने लिया जायजा अधिकारियो से पीएम मोदी के बद्रीनाथ दौरे क़ो लेकर सीएम ने ली पूरी जानकारी आपको बता दे 21 अक्टूबर क़ो पीएम मोदी केदारनाथ के बाद बद्रीनाथ पहुंच रहें हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अक्तूबर को केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के दर्शन करेंगे।केदारनाथ में मंगलवार को हुए हेलीकॉप्टर क्रैश की घटना के बाद भी पीएम मोदी के प्लान में कोई बदलाव नहीं हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अक्तूबर को केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के दर्शन करेंगे। पीएमओ से राज्य सरकार को मोदी के दौरे का अधिकृत कार्यक्रम मिल गया है।सरकार ने प्रस्तावित दौरे की तैयारियां तेज कर दी हैं। मोदी 21 अक्तूबर को दिल्ली से विशेष विमान के जरिए जौलीग्रांट एअरपोर्ट आएंगे और वहां से सेना के हेलीकाप्टर से पौने आठ बजे केदारनाथ धाम पहुंचेंगे। लगभग आधा घंटे तक वे धाम के दर्शन करेंगे। इसके बाद प्रस्तावित रोपवे का शिलान्यास करेंगे।
केदारनाथ में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम
सुबह करीब 8.30 बजे- दर्शन और पूजन, 9 बजे- केदारनाथ रोप-वे का शिलान्यास, 9.10 बजे- शंकाराचार्य समाधि दर्शन, 9.25 बजे – मंदाकिनी आस्था पथ का निरीक्षण करेंगे। साथ ही मजदूरों से बात करेंगे।
9.45 बजे- सरस्वती आस्था पथ का निरीक्षण करेंगे और श्रमजीवियों से मुलाकात करेंगे।
इसके बाद प्रधानमंत्री बदरीनाथ के लिए प्रस्थान करेंगे। सुबह करीब 11.25 बजे- बदरीनाथ हेलीपैड पहुंचेंगे 11.30 बजे- बदरीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना।
दोपहर करीब 12.05 बजे- साकेत चौक के पास मास्टर प्लान के तहत हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे। 12.30 बजे- माणा गांव में लोगों को संबोधित करेंगे।2 बजे – बदरीनाथ रोप-वे प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे व अन्य निर्माण कार्यों को देखेंगे।
शाम करीब 5 या 5.40 बजे- बदरीनाथ में होने वाले निर्माण और होटल की थीम का प्रस्तुतिकरण। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बदरीनाथ में ही रात्रि विश्राम करेंगे।22 अक्तूबर का पीएम मोदी का कार्यक्रम
सुबह करीब 7.15 बजे- होटल से बदरीनाथ हेलीपैड जाएंगे।
सुबह करीब 7.25 बजे- हेलीकॉप्टर से देहरादून के लिए रवाना होंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]