उत्तराखंड : इस जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी, दो दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

हरिद्वार : प्रतीक जैन प्रभारी जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि निदेशक, भारतीय मौसम विज्ञान केन्द्र, देहरादून के ईमेल/फैक्स संदेश दिनांक 27.12.2022 द्वारा जानकारी दी गयी है कि दिनांक 27 से 31 दिसम्बर, 2022 तक जारी मौसम पूर्वानुमान में दिनांक 28 एवं 29 दिसम्बर, 2022 को उत्तराखण्ड राज्य के मैदानी क्षेत्रों विशेषकर ऊधमसिंहनगर व हरिद्वार जनपदों के कुछ भागों में घने से बहुत घना कोहरा छाये रहने तथा कुछ स्थानों में शीत दिवस से प्रचण्ड शीत दिवस की स्थिति रहने की सम्भावना के दृष्टिगत ओरेंज अलर्ट जारी किया गया ।

प्रभारी जिलाधिकारी ने बताया कि इसी के दृष्टिगत छोटे-छोटे बच्चों व छात्र-छात्राओं की जीवन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए व्यापक जनहित में समस्त सरकारी व गैर-सरकारी विद्यालयों के कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालयों व आंगनबाड़ी व मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों में दिनांक 28 एवं 29 दिसम्बर, 2022 ( बुधवार व वृहस्पतिवार) को अवकाश घोषित किया जाता है।

निदेशक, भारतीय मीसम विज्ञान केन्द्र, देहरादून के ईमेल / फैक्स संदेश दिनांक 27.12.2022 समय 13:00 बजे द्वारा दिनांक 27-31 दिसम्बर, 2022 तक जारी मौसम पूर्वानुमान में दिनांक 28-29 दिसम्बर 2022 को उत्तराखण्ड राज्य के मैदानी क्षेत्रों विशेषकर ऊधमसिंहनगर व हरिद्वार जनपदों के कुछ भागों में घने से बहुत घना कोहरा छाये रहने तथा कुछ स्थानों शीत दिवस से प्रचण्ड शीत दिवस की स्थिति रहने की सम्भावना के दृष्टिगत औरेंज अलर्ट जारी किया गया।

इसी के दृष्टिगत छोटे-छोटे व छात्र-छात्राओं की जीवन सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए व्यापक जनहित में समस्त सरकारी व गैर-सरकारी विद्यालयों के कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालयों व आगनबाड़ी व मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों में दिनांक 28-29 दिसम्बर 2022 (बुधवार व बृहस्पतिवार) को अवकाश घोषित किया जाता है। वर्तमान में जीत व कड़ाके की सर्दी की देखते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी, हरिद्वार के प्रस्ताय के क्रम में दिनांक 30-31 दिसम्बर 2022 को विद्यालय का संचालन समय प्रातः 10:00 बजे से सायं 0330 बजे तक संचालित किया जायेगा । समस्त शैक्षणिक एवं मिनिस्ट्रियल कार्मिक विद्यालय समयानुसार अपने विद्यालय में बने रहेंगे । अतः अनुपालन तत्काल सुनिश्चित किया जाय।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page