उत्तराखंड : पूर्व IAS पर ईडी ने कसा शिकंजा, 20 करोड़ की संपत्ति अटैच..

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भ्रष्टाचार के आरोपी पूर्व IAS अफसर रामविलास यादव और उनके परिवार की 20 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति को अटैच किया है। इनमें 18 करोड़ रुपये की चल और दो करोड़ रुपये की अचल संपत्तियां शामिल हैं।

ईडी के मुताबिक, यह कार्रवाई लखनऊ और देहरादून में की गई है। जल्द रामविलास की कई और संपत्तियों को अटैच किया जा सकता है। यूपी से उत्तराखंड कैडर में आए रामविलास पर आय से लगभग 550 गुना अधिक संपत्ति रखने का आरोप है। विजिलेंस जांच में सामने आया था कि रामविलास की साल 2013 से 2016 के बीच कमाई 78 लाख रुपये थी, जबकि इस दौरान 21.40 करोड़ रुपये खर्च किए।

उत्तराखंड कैडर के आईएएस अधिकारी डॉ रामविलास यादव को पिछले साल 23 अप्रैल, 2022 को विजिलेंस टीम ने आधी रात के बाद गिरफ्तार कर लिया था। दरअसल उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड कैडर में आए यादव पर अपनी आय से लगभग 550 गुना अधिक संपत्ति रखने का आरोप है। यूपी सरकार ने उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए उत्तराखंड सरकार से सिफारिश की थी। इसके बाद अप्रैल 2022 में उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति जमा करने का मामला दर्ज किया गया था।

विजिलेंस ने पिछले साल सितंबर में अपनी रिपोर्ट सरकार को भेजी थी। यह अनुमान लगाया गया था कि रामविलास यादव के पास आय के ज्ञात स्रोतों की तुलना में 547 प्रतिशत अधिक संपत्ति है। मुकदमे के बाद विजिलेंस ने लखनऊ, गाजीपुर और देहरादून में उनके आवासों पर छापेमारी की। यहां से महत्वपूर्ण दस्तावेज प्राप्त हुए। इसके बाद रामविलास यादव हाईकोर्ट पहुंचे, लेकिन वहां भी उन्हें राहत नहीं मिली।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page