उत्तराखंड : एक झटके में छिन गई जान बचाने वाले 16 सौ कर्मचारियों की नौकरी,STH में धरना

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी : उत्तराखंड से एक बड़े झटके में 1600 कर्मचारियों की नौकरी चली गई।एक खबर के मुताबिक कोरोनाकाल में उत्तराखंड के अस्पतालों रखे गए 1600 कर्मचारियों सेवाएं बुधवार को खत्म हो गई। इसके बाद अब कर्मचारियों के पास आंदोलन के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा हुआ। सैकड़ों कर्मियों की नौकरी छिन जानें से अस्पतालों में व्यवस्था चरमरा सकती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक

कोविड काल में अहम भूमिका निभाने वाले कोविड कर्मियों में खासा रोष व्याप्त है। इन कोविड कर्मियों का कहना है कि सरकार इनके साथ छलावा कर रही है उन्हें सेवा विस्तारित और विभागीय समायोजन किए जाने की बात कही कई थी लेकिन अब सरकार ने उनकी तरफ से आंखें मूंद ली है।

कहा कि सरकार ने छह माह का कार्यकाल बढ़ाने के दौरान समायोजन किए जाने का आश्वासन दिया गया था और अब कार्यकाल समाप्त होने पर कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। उन्होंने आगाह किया कि यदि उनकी मांग पर गौर नहीं किया तो आंदोलन किया जाएगा।

कोरोना काल के दौरान उनके द्वारा जान जोखिम में डाल कर अपने दायित्वों का निर्वहन किया गया और अब उनसे मुंह फेरा जा रहा है। कहा कि 14 मार्च को उनका कार्यकाल समाप्त होने के बाद अभी तक कोई नया आदेश जारी नहीं किया गया है। ऐसे में उनके सामने रोजगार का संकट उत्पन्न हो गया है परिवार का भरण-पोषण आदि कैसे करेंगे इस बात को लेकर बेहद तनाव है। इस मौके पर आकाश रावत, मंजुल राणा, विनोद पांडे, योगेश बिष्ट, संजय पांडे, राहुल आर्या,पंकज राणा,महेश आर्य,नवीन बेलवाल, महेश,मनीषा,ज्योति, राधा मेर,कुमुद,अंकित यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page