उत्तराखंड : पलभर में देखते ही देखते ज़मींदोज़ हो गया तिमंजिला होटल.. Video

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

देहरादून – उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद लगातार प्रकृति के रौद्र रूप से नुकसान के अलग-अलग वीडियो सामने आ रहे हैं इन सब के बीच एक और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है केदारपुरी के रामपुर में एक करीब 35 कमरों के होटल के ढहने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। प्राप्त पूरी जानकारी के अनुसार होटल के अचानक ध्वस्त होने के वक्त उसमें कोई भी मौजूद नहीं था किसी भी जनहानि की अभी फिलहाल कोई सूचना नहीं हैं।

उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर भारी भूस्खलन हो गया, जिसके चलते हाईवे पर रामपुर में होटल जमींदोज हो गया। दूसरी ओर अगस्त्यमुनि से सोनप्रयाग के बीच हाइवे कई जगहों पर बाधित है। बताया जा रहा है कि यह होटल शहर का सबसे पुराना होटल था, जिसे पहले भी खाली कराया जा चुका था।

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर तोता घाटी में भारी भूस्खलन हो गया। जिससे यहां सड़क का आधा हिस्सा ढह गया। इसके चलते हाईवे पर यातायात बाधित हो गया है। उधर, व्यासी के समीप अटाली गंगा में मलबा आने से हाईवे सोमवार से अवरुद्ध चल रहा है। लगातार बारिश होने के कारण मार्ग खोलने में समय लग रहा है। जिसके चलते थाना देवप्रयाग और थाना मुनिकीरेती से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *