उत्तराखंड : गिरफ्तारी से बचने के लिए इस IAS अधिकारी ने हाईकोर्ट में लगाई गुहार,जानिए क्या है मामला…

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड : विजिलेंस की ओर से की गई जांच में आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में आई.ए.एस.अधिकारी रामविलास यादव पर आरोप लगाए गए हैं। उनके खिलाफ एफ.आई.आर.भी दर्ज की जा चुकी है। आई.ए.एस.अधिकारी का कहना है कि उनके पास मौजूदा संपत्ति में से अधिकांश उनकी पुश्तैनी संपत्ति है।


रामविलास का कहना है कि उनकी पुत्री अमेरिका में वकालत करती है और वो भी उन्हें धनराशि भेजती है। वह विजिलेंस की ओर से लगाए गए आरोपों की जांच में पूरी तरह से सहयोग के लिए तैयार हैं, इसलिए उनका किसी भी प्रकार से उत्पीड़न न किया जाए ।


उत्तराखंड शासन में अपर सचिव समाज कल्याण के पद पर तैनात उत्तराखंड कैडर के आई.ए.एस.अधिकारी रामविलास यादव पूर्व में लखनऊ विकास प्राधिकरण के सचिव रह चुके हैं । उन्होंने अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने के लिए हाईकोर्ट में गुहार लगाई है । हाईकोर्ट में उनकी याचिका पर 21 जून यानी कल मंगलवार को सुनवाई होनी है ।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page