उत्तराखंड: NH74 मामले में सीबीआई की रेड,यहां खंगाले जा रहे ..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड : राजधानी देहरादून में सीबीआई की टीमों ने nh-74 घोटाले की जांच के संबंध में दो स्थानों पर रेड की है ईसी रोड स्थित एक आवासीय फ्लैट में यह रेड हुई है जबकि एक रेड एक अन्य स्थान पर भी होना जाना बताया जा रहा है सीबीआई सूत्रों की माने तो एक परियोजना से जुड़े अभियंता व सीनियर अफसर के यहां यह विशेष रेड आयोजित हो रही है रेड की सूचना पर एक बार फिर से एनएच 74 का मामला सुर्खियों में आ रहा है।

आपको बता दें एनएच 74 का मसला त्रिवेंद्र सरकार के दौरान बहुत तेजी से उठा लेकिन फिर धीरे धीरे इस पर चर्चा होनी बंद हो गई ऐसे में एक बार फिर सीबीआई ने इस मामले में तेजी दिखाई है अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या 74 के असली सफेद पोशो तक भी सीबीआई के हाथ पहुंचते हैं कि नहीं।

देहरादून……

NHAI के उत्तराखंड रीजनल ऑफिसर सी के सिन्हा के घर CBI का छापा

NHAI के उत्तराखंड के प्रोजेक्ट के हेड हैं सी के सिन्हा

राजधानी में तीन अलग-अलग जगह सीबीआई ने मारा है

नेशनल हाईवे के कुछ प्रोजेक्ट में बड़े घपले के मामले में हो रही है छानबीन

देहरादून राजधानी में सीबीआई रेड।।

Ec रोड स्थित एक फ्लैट में रेड

सीबीआई के कई अधिकारी पहुंचे फ्लैट में।।

Nhai के अधिकारी के यहां रेड

Nh 74 घोटाले में हुई रेड

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page