उत्तराखंड : CBSE बोर्ड परीक्षा में रिदा खान ने किया नाम रोशन_99.4% .. जानिए क्या हैं टॉपर के सपने

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

CBSE बोर्ड परीक्षा में उत्तराखंड के देहरादून की रहने वाली रिदा खान ने प्रदेश के साथ-साथ अपने मां-बाप का नाम रोशन कर दिया है. रिदा खान ने सीबीएसई बोर्ड में 99.4 परसेंट मार्क प्राप्त कर टॉप पोजीशन पाई है, रिदा खान ने यह पोजीशन अपने हाई स्कूल बोर्ड की परीक्षा में हासिल की है।

प्रदेश में अव्वल पोजीशन हासिल करने वाली रिदा ने इसके लिए अपने माता-पिता को श्रेय देते हुए कहा कि मेरी कामयाबी मेरे माता-पिता की मेहनत का नतीजा है क्योंकि मैं हमेशा ही अपने पिता को देखकर के पढ़ाई के लिए प्रेरित होती रही हूं क्योंकि मेरे पिता हमेशा से चाहते थे कि मैं अच्छे नंबरों से पास होकर एक दिन डॉक्टर बनूं. इसलिए मैंने दिन रात मेहनत कर इम्तहान दिए जिसमें मैंने यह कामयाबी हासिल की है।

रिदा का कहना है कि उसकी दिलचस्पी हमेशा से मैथमेटिक्स में रही है. रिदा का कहना कि एक दिन वह डॉक्टर बनेगी और डॉक्टर बन समाज की सेवा करना चाहती है। जब रिदा से सवाल किया गया कि सभी बच्चे जो अच्छे नंबरों से पास होते हैं वह सिविल सर्विसेज की तैयारी कर एक दिन आईएएस-आईपीएस बनना चाहते हैं, लेकिन वह डॉक्टर क्यों बनना चाहती है तो उसका कहना था कि उसके पिता डायबिटिक है और उनको देखते हुए बड़ी हुई है. वह चाहती है कि डॉक्टर बन ऐसी बीमारियों पर कम करें जिससे आज देश के करोड़ों लोग ग्रसित हैं।

वहीं रिदा के पिता राशिद खान का कहना था कि हम सभी चाहते हैं की रिदा एक दिन डॉक्टर बने इसके लिए हम दिन रात मेहनत कर रहे हैं, ताकि रिदा डॉक्टर बनकर हमारे पूरे खानदान का नाम रोशन करें। उन्होंने बताया एग्जाम के समय रिदा के दादा का इंतकाल हो गया था, ऐसे मौके पर भी राइडर ने अपनी पढ़ाई को नहीं छोड़ा और खुद को एक कमरे में बंद कर लगातार 10 से 12 घंटे तक रोज पढ़ती थी।

कभी-कभी हम भी रिदा से कहते थे कि इतनी पढ़ाई ना करो. लेकिन वह हमारी बात भी नहीं मानती थी और लगातार पढ़ाई करती रहती थी. वहीं रिदा ने बताया कि पिछले कई सालों से उसने कोई ज्यादा एक्टिविटी नहीं की है. उसने ज्यादा दोस्त भी नहीं बना हैं, वह एकाग्रता के साथ लगातार पढ़ाई पर ध्यान देती हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page