उत्तराखण्ड : यहां पुलिस की अनोखी पहल से लोगों को मिला सुकून… नज़दीकी चौकी, थाने से करें संपर्क, मुहैया होगा ऑक्सीजन सिलेंडर

ख़बर शेयर करें

: काशीपुर – ऊधम सिंह नगर जिले के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर की नई पहल से जिले के गंभीर कोरोना संक्रमित मरीज़ो को राहत मिल सकती है। अब मरीज़ो को आक्सीजन के लिये दर दर नहीं भटकना पडेगा और आक्सीजन की कालाबाज़ारी करने वालो से मुक्ति भी मिलेगी। इसके लिये काशीपुर के कटोराताल पुलिस चौकी से इस पहल की शुरुआत की गई है।

: एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने जिले की पुलिस को निर्देशित किया है कि वो थानों और पुलिस चौकियों में आक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था कर ज़रूरतमंद मरीज़ो की मदद करे। एसएसपी के इस निर्देश के बाद अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ द्वारा काशीपुर में स्थानीय कारोबारियों और फेक्ट्रियो के मालिकों से वार्ता कर खाली आक्सीजन सिलेंडर जमा कर उसमे आक्सीजन भरवाकर ज़रूरतमंदो को निशुल्क पहुंचाने की नई पहल की शुरुआत कर दी है।


अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि ज़रूरतमन्दों के नाम पते नोट करके आक्सीजन सिलेंडर दिए जा रहे है तथा खली होने पर उनसे लौटाने की भी अपील की गई है। जिससे यह आक्सीजन सिलेंडर किसी दूसरे मरीज़ के काम आ सके। इसके लिए व्यापाइयो के साथ पुलिस की एक टीम गठित की गई है,जो इसे संचालित कर रही है।


पुलिस की यह नई पहल काफी सार्थक है, जिले के अन्य कोतवाली,थानों और पुलिस चौकियों में भी इसी तरह पुलिस आक्सीजन सिलेंडर का इंतज़ाम करेगी। जिससे ज़रूरतमंदो को आक्सीजन मिल सके और गंभीर रोगियों की जान बचाई जा सके। कोरोना संक्रमण के भयानक रूप लेने पर आम जनता में काफी भय का माहौल है तथा संक्रमित व्यक्ति को ऑक्सीजन की कमी हो रही है और ऑक्सीजन सिलेंडर आसानी से उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं। जिस कारण ऑक्सीजन सिलेंडरो की कालाबाजारी होने का अंदेशा है। इस पहल से यह रुक जायेगी। पुलिस ने नई पहल का एक स्लोगन भी जारी किया है,

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page