उत्तराखंड : बड़ी ख़बर : कुम्भ मे आने वाले श्रद्धालुओं को लानी होगी 72 घंटे पहले की कोविड नेगेटिव रिपोर्ट.. जारी हुए आदेश

ख़बर शेयर करें

देहरादून: हरिद्वार कुंभ में आने के लिए 72 घंटे पहले कोविड नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य है। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि उच्च न्यायालय ने स्पष्ट आदेश दिए है कि जो भी हरिद्वार कुंभ में स्नान के लिए आएगा वह अपनी 72 घंटे पहले की कोविड- नेगेटिव रिपोर्ट लेकर आएगा। हरिद्वार कुंभ को लेकर केंद्र के साथ ही राज्य सरकार किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतना चाहते हैं। कुंभ मेले के दौरान देश के विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। कोरोना वायरस संक्रमण के बीच होने जा रहे कुंभ को लेकर राज्य सरकार इंतजामों में जुटी हुई है। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कुंभ मेला क्षेत्र में आने से 72 घंटे पहले तक की अवधि की निगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट लानी जरूरी होगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page