उत्तराखंड : भारी बारिश के चलते ढहा मकान_ 2 बच्चों की मौत,नौ घायल

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश अब आफत का सबब बनती दिख रही है। देर रात हरिद्वार में बड़ा हादसा हो गया है।हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम भौरी डेरा शांतरशाह में मकान की छत गिरने से दो बच्चों की मलबे में दबने से मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि परिवार और घर पर आए मेहमान सहित नौ लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मलबे में दबे लोगों को निकलवाया। बच्चों के शवों को रुड़की के अस्पताल में भिजवा दिए। घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। पिरान कलियर विधायक ने भी मौके पर पहुंचे।

रुड़की ब्लॉक और बहादराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले निवासी भौरी डेरा शांतरशाह गांव में बुजुर्ग मोहब्बत का मकान काफी पुराना था। बुधवार शाम हुई मूसलाधार बारिश से मकान की छत रात में करीब नौ बजे के आसपास अचानक भर-भराकर गिर गई, जिससे घर पर आए मेहमान और परिवार के लोग मलबे में दब गए। अचानक तेज आवाज के साथ छत गिरने की आवाज आने से आसपास के ग्रामीणें में भी अफरा-तफरी मच गई। सभी घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने में जुट गए।

हादसे की जानकारी मिलते ही बहादराबाद एसओ नरेश राठौड़, शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। कुछ ही देर बाद रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट देवेश सासनी, एएसडीएम युक्ता मिश्रा भी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकलवाया। एंबुलेंस से सभी को रुड़की के सिविल अस्पताल में भिजवाया।

बहादराबाद थाना प्रभारी नरेश राठौड़ ने बताया कि आस मोहम्मद (10) पुत्र मुजम्मिल, नगमा (8) पुत्री इल्ताफ निवासीगण भौरी डेरा शांतरशाह की मौत हुई है। तहश्वनी (59) पत्नी मोहब्बत, ताहिर (65) पुत्र गुलाम मोहम्मद, दानिश (19) पुत्र ताहिर निवासी बिजौली मंगलौर, मनतसा (14) पुत्र मुजम्मिल निवासी भौरी डेरा, मानो (42) पत्नी इल्ताफ, सरफराज (6) पुत्र इल्ताफ, फराह (12) पुत्री इल्ताफ, सोफिया (12) पुत्री फुरकान, इमराना पत्नी इल्ताफ निवासी मुस्तफाबाद घायल हैं। सभी घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पिरान कलियर विधायक फुरकान अहमद भी हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पीड़ित परिवार के लोगों को ढांढस बंधाया। साथ ही उनकी हर संभव मदद कराने का भरोसा दिलाया। विधायक ने कह कि मुख्यमंत्री राहत कोष से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी। जल्द ही इस प्रक्रिया को पूरा कराया जाएगा। अधिकारियों से भी उन्होंने जानकारी ली है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page