उत्तराखंड : मौसम विभाग का हाई अलर्ट,DM गर्ब्याल ने घोषित किया स्कूलों में अवकाश..

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

भारत मौसम विज्ञान केंद्र की चेतावनी के दृष्टिगत जिलाधिकारी हरिद्वार धीराज सिंह गर्ब्याल ने 24 मई को जिले के कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है जिसके आदेश जारी कर दिए गए हैं। आदेश का अनुपालन न करने वाले विद्यालय के प्रबंधक अथवा प्रधानाचार्य की लापरवाही से कोई घटना घटित होती है तो उनके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

आपको बताते चलें मौसम विभाग ने प्रदेश में 24 और 25 मई को बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज कहीं-कहीं बारिश व तेज गर्जना, बिजली चमकने के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलेंगी। जबकि, अगले दो दिन प्रदेश में कहीं-कहीं ओलावृष्टि, झक्कड़ और गर्जना के साथ बिजली चमकने की आशंका है।

मौसम को देखते हुए जिलाधिकारी धीराज सिंह गबर्याल ने कल यानी बुधवार के लिए समस्त स्कूलों के अवकाश घोषित कर दिया है। जिला अधिकारी ने बताया कि मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 24 मई को राज्य के जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ तेज बौछार होने, आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि होने और तेज हवाएं चलने की संभावना है। 

जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने सुरक्षा की दृष्टि से सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में बुधवार का अवकाश घोषित कर दिया। जिलाधिकारी ने आपदा प्रबंधन विभाग, सभी एसडीएम, थाना और चौकियों सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। 

वहीं स्वास्थ्य विभाग को किसी भी दुर्घटना की स्थिति में घायलों के उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में पर्याप्त इंतजामों के लिए कहा है। वहीं सभी तहसील थाना और चौकी के कंट्रोल रूम को अलर्ट मोड पर रखा गया। सड़क से जुड़े सभी विभागों को किसी भी मार्ग के अवरुद्ध होने पर तत्काल उसे खोलकर यातायात को सुचारू करने के लिए निर्देशित किया गया है। 

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page