उत्तराखंड : भारी बारिश का अलर्ट_कल इस जिले के स्कूलों में अवकाश घोषित..

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने एक बार फिर से भारी बारिश के चेतावनी जारी की है बारिश की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन चंपावत ने कल कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र को बंद रखने के निर्देश दिए हैं।

भारत मौसम विभाग देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 20 जुलाई को जनपद चम्पावत में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा,आकाशीय बिजली चमकने एवं वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावनाओं के मद्देनजर छात्र, छात्राओं व नौनिहालों की सुरक्षा के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी/मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चम्पावत हेमंत कुमार वर्मा ने शनिवार 20 जुलाई 2024 को जनपद के शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों में, कक्षा 1 से कक्षा 12 तक संचालित समस्त शैक्षिक संस्थाओं एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है साथ ही उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।

जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है। कि भारी बारिश के दौरान पहाड़ों पर यात्रा से बचे. बारिश के चलते पहाड़ों पर भूस्खलन की संभावना बनी रहती है ऐसे में यात्रा के दौरान एहतियात बरतने की सलाह दी गयी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page