उत्तराखंड : दर्दनाक हादसा, सड़क समेत वाहन गहरी खाई में समाया .. मौके पर चालक की हुई मौत ..
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा ज़िलें के सल्ट ब्लॉक में एक दर्दनाक हादसा हुआ है खबर के मुताबिक सल्ट के नानणकोटा बस स्टैंड के पास सड़क धंसने से कार मलबे के साथ खाई में समा गई। हादसे में चालक की मौत हो गई। तीन को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। इनमें दो बच्चे भी शामिल हैं जो भाई बहन हैं।क्वैरला डभरा आंतरिक सड़क पर सोमवार की सुबह नानणकोटा बस स्टैंड के पास भूधसाव हो गया।
इसी दौरान वहां से गुजर रही कार डी एल 8सी क्यू 0961 मलबे के साथ खाई में जा गिरी। कार चालक देवेंद्र सिंह बंगारी (48) पुत्र बचे सिंह निवासी डभरा गांव (सल्ट विकासखंड) इनलो से क्वैरला जा रहे थे।वाहन में तीन लोग और बैठे थे। दुर्घटना का पता लगते ही राजस्व उपनिरीक्षक पंकज फर्त्याल, कुबेर सिंह मेहरा, राजेंद्र प्रसाद व शुभम सिंह आदि मौके पर पहुंचे।
ग्रामीणों की मदद से खाई में गिरे लोगों को निकाला गया। कार चालक दम तोड़ चुका था। वाहन में बैठे मोहन सिंह पुत्र मंगल सिंह ग्राम मैंदड़ी तहसील भिकियासैंण तथा उनका नौ वर्षीय लक्ष्य तथा 11 वर्ष की पुत्री लक्ष्मी गंभीर रूप से घायल हो गई। सभी घायलों को हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया गया। वहीं मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत ले जाया गया है।
बीती रात अतिवृष्टि केक कारण सड़क की बुनियाद कमजोर पड़ने से भूधसाव हुआ।क्षेत्रीय विधायक महेश जीना ने मृतक के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। साथ ही घायलों के बेहतर इलाज का भरोसा दिलाया। विधायक ने मृतक का पोस्टमार्टम रानीखेत के बजाय भिकियासैंण अथवा निकटवर्ती चिकित्सालय में करवाने के लिए पुलिस प्रशासन से वार्ता की।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]