उत्तराखंड : बीन के सैलाब में बह गया ये शख्स,ज़िन्दा बचा – तो ऐसे मांगी नदी से माफी_Video

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में लगातार मूसलाधार बारिश ने जन जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है मौसम का मिजाज पूरी तरह बिगड़ा हुआ है कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं। वहीं, ऋषिकेश में भी बीन नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है। इसी दौरान गुरुवार को एक युवक उफनती बीन नदी में बह गया। इस दौरान वह डूबने से बाल-बाल बचा। तभी वह अचानक नदी किनारे उठक-बैठक लगाकर नदी से माफी मांगने लगा। इस दौरान किसी ने उसका वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया। 

दरअसल लोग आज कल बारिश के मौसम में बरसाती नदी नालों को गंभीरता से लेने की बात कह रहे हैं। ऐसे में जब युवक बीन नदी को पार करते समय नदी में बह गया तो वह काफी दूर तक बहता चला गया। इस दौरान उसने नदी किनारे आने का काफी प्रयास किया। युवक किसी तरह नदी किनारे पहुंचा। नदी किनारे पहुंचते ही उसने बीन नदी को हाथ जोड़ते हुए उठक बैठक लगाकर माफी मांगी। वायरल वीडियो को देखकर लोगों की हंसी नहीं रुक रही। 

बता दें कि ऋषिकेश में त्रिवेणी घाट, लक्ष्मणझूला, स्वर्गाश्रम, मुनि की रेती और तपोवन में गंगा घाटों से ऊपर बह रही है। गंगा का जलस्तर बढ़ने से गंगा घाटों और तटों पर जल पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम मुस्तैद रही।

आपको बताते चलें उत्तराखंड में देहरादून, टिहरी और पौड़ी जिले में शुक्रवार को भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, यहां आज गर्जन के साथ बिजली चमकने और बारिश की तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं।

इसके अलावा नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और चंपावत में भी कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। यहां के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। हरिद्वार, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और बागेश्वर में भी कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। यहां के लिए येलो अलर्ट है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page