उत्तराखंड : पहले नाम बदलकर युवती से दोस्ती,फिर की हदें पार, अब सलाखें…

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड : रूद्रपुर – उधमसिंहनगर पुलिस ने सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट बनाकर छेड़छाड़ और अपत्तिजनक फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे मांगने वाले और युवती का लगातार पीछा कर होटल में ले जाने के लिए दबाव बनाने वाले आरोपी को पहुंचाया सलाखों के पीछ।

आपको बता दें की ये आरोपी धर्म को छिपाकर हिंदू नाम राहुल बताकर युवती को विश्वास में लाया और दोस्ती कर अपत्तिजनक फोटो और विडियो बना ली थी जिसके बाद सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा था जो अब उधमसिंहनगर पुलिस की गिरफ्त में है।


पीड़ित परिवार निवासी दूधिया नगर वार्ड न 12 रुद्रपुर उधम सिंह नगर की लिखीत तहरीर सूचना के आधार पर कोतवली रुद्रपुर मे मुकदमा एफ आई आर नं.607/22 धारा 509/506 भादवी मे दिनाक 20.09.2022 को पंजीकृत किया गया है । शिकायत मे आवेदक के द्वारा बताया की उसकी पुत्री के मोबाईल पर अगस्त माह से किसी अन्जान व्यक्ति गन्दे व अश्लील मैसेज वा फोन पर गन्दी वाले व डराने धमकाने के मैसेज कर रहा है जिस कारण आवेदकके परिवार व पुत्री मे डर का माहोल हैं और परिवार से सभी लोग डर के मारे घर से बाहर नही जा पा रहे हैं।

इसी दौरान अन्जान व्यक्ति द्वारा आवेदक की पुत्री के आपतिजनक फोटो और विडोयो सोशल मीडीया के माध्म से वायरल कर दिये अभियुक्त के द्वारा रुद्रपुर आकर वादी की पुत्री को डराकर बलेक मेल करने की धमकी देते हुये वादी की पुत्री के आपत्तिजनक फोटो और विडोयो अन्य सोशल मीडीया मे न डालने के एवज से अवैध रूप से पैसो की माग कर रहा था और पीडीता का लगातार पीछा कर होटल मे जाने के लिये दबाव बना रहा था।

अभियोग महीला सम्बन्धित होने के कारण गम्भीरता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक उधम सिंह नगर के आदेशानुसार पुलिस अधिक्षक नगर रुद्रपुर व क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर के निर्देशन में टीम का गठन कर कार्यवाही करते हुये दिनाक 13/04/23 को आरोपी फैजान पुत्र मुरस्तिन निवासी बन्स रेडी थाना छपार जिला मुजफ्फर नगर उप्र को स्थान से गिरफ्तार किया गया है दौरान आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन ओपो कम्पनी का बरामद किया है जिसकी जांच की जा रही है ।

पूछताक्ष में आरोपी फैजान के द्वारा बताया कि उसके किसी स्थानिय महीला मित्र की सहायता से पीड़िता का मोबाइल नंबर प्राप्त हुआ है और आरोपी ने अपना धर्म को छिपकर हिन्दू नाम राहूल बताकर पीड़िता को विश्वास में लेकर दोस्ती कर आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लिये मुकदमा वाला मे साक्षय सकलन कर अन्य अभियुक्त गणो की तलाश कर आवश्य कार्यवाही की जा रही है जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी कि जायेगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page