उत्तराखंड में आज का दिन कांग्रेस के पूर्व कद्दावर मंत्री और कुछ अधिकारियों के ऊपर भारी पड़ता दिखाई दे रहा है। जहां कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के ठिकानों पर ED की एक साथ रेड पड़ी।वहीं पूर्व आईएफएस अधिकारी किशनचंद के बाद अब आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक के घर भी ईडी ने बुधवार को छापा मारा। इस दैरान कैनाल रोड स्थित उनके घर से भारी मात्रा में कैश मिलने की खबर सामने आ रही है। कैश गिनने के लिए ईडी ने दो काउंटिंग मशीन मंगवाई है।
बता दें कि उत्तराखंड में चर्चा का विषय बने आईएफएस सुशांत पटनायक पर पिछले दिनों एक महिला कर्मचारी ने छेड़खानी का संगीन आरोप भी लगा था। वहीं, वह प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड से हटाए गए थे। उन पर पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया था।आईएफएस अधिकारी के घर भी ईडी ने छापा मारा है।
सूत्रों के अनुसार छापे में बड़े पैमाने पर रकम मिली है. आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक के घर पर मिली करोड़ों की नकदी की गिनती के लिए ईडी ने नोट गिनने की मशीनें मंगवाई हैं. हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है. लेकिन सुशांत पटनायक के घर समेत कई ठिकानों पर छापेमारी चल रही है।
IFS अफसर सुशांत पटनायक के घर ईडी अधिकारियों ने दस्तावेज खंगाले हैं. सुशांत पटनायक से पूछताछ भी की है. ईडी की टीम पिछले करीब 8 घंटे से लगातार सुशांत पटनायक के घर पर दस्तावेज खंगाल रही है. खबर है कि टीम को सुशांत पटनायक के घर से भारी मात्रा में कैश भी बरामद हुआ है. उत्तराखंड में महिला से छेड़छाड़ के आरोपों के बाद चर्चाओं में रहने वाले आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक अब एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट के रडार पर आ गए हैं. ईडी की टीम पिछले 8 घंटे से लगातार सुशांत पटनायक के घर पर जांच कर रही है।
दरअसल ईडी की ये छापेमारी आय से अधिक संपत्ति मामले में चल रही है. इनमें कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से जुड़ा मामला भी है. कालागढ़ रेंज में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया था. मोरघट्टी और पाखरो में अवैध निर्माण का भी मामला जांच में सामने आया. यहां बड़ी संख्या में हरे पेड़ कटवाने का आरोप है. उस दौरान हरक सिंह रावत उत्तराखंड के वन मंत्री थे. विधानसभा चुनाव 2022 से ठीक पहले हरक सिंह रावत को बीजेपी ने सरकार और पार्टी से निकाल बाहर किया था. हरक ने फिर कांग्रेस ज्वाइन कर ली थी।
बताते चलें पूर्व मंत्री हरक सिंह के घर पर ED की टीम लगातार पूछताछ कर रही है। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है इस दौरान किसी को भी अंदर से बाहर और बाहर से अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। वहीं कांग्रेस के विधायक और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, प्रीतम सिंह, उमेश कुमार, हरीश धामी, मदन बिष्ट के साथ में उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी के साथ हरक सिंह रावत के घर पर पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने अंदर जाने की कोशिश की लेकिन सुरक्षा में तैनात जवानों ने उन्हें अंदर जाने से मना कर दिया जिसके बाद उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने इसे लोकतंत्र की हत्या बताया तो सुमित हृदेश ने भी इस कार्रवाई को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]